Delhi NCR Haryana में स्कूलों की छुट्टी, कोचिंग सेंटर संचालक उड़ा रहे नियमों की धज्जियां, Hbse Exam फार्म भरने की अंतिम तारीख बढ़ने की संभावना

0 minutes, 21 seconds Read

Schools closed in Delhi NCR Haryana, coaching center operators are flouting the rules

12वीं तक स्कूल बंद लेकिन ट्यूशन व कोचिंग सेंटर जारी

 

Haryana News Today : Delhi NCR Haryana के क्षेत्र में बढ़ते जा रहे वायु प्रदूषण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर नर्सरी से लेकर 12वीं तक के स्कूल बंद किए हुए है, जिन्हें एक सप्ताह से ज्यादा समय हो गया है लेकिन स्कूल बंद होने के बाद भी पानीपत व अन्य जिलों ट्यूशन व कोचिंग सेंटर चले हुए है। वहीं व्यायाम शालाएं व जिम भी लगातार चल रहे हैं ट्यूशन व कोचिंग सेंटर पर सुबह से शाम तक बच्चों की लाइन लगी रहती है। ऐसे में क्या में ऐसे कोचिंग संस्थानों पर वायु प्रदूषण रोकने के प्रबंध है। कोचिंग सेंटर तक आने-जाने में भी अभिभावक व बच्चे वाहनों का प्रयोग कर रहे हैं ऐसे में बच्चों की पढ़ाई लगातार खराब हो रही है।

screenshot_2024_1125_0946196535120758970708823 Delhi NCR Haryana में स्कूलों की छुट्टी, कोचिंग सेंटर संचालक उड़ा रहे नियमों की धज्जियां, Hbse Exam फार्म भरने की अंतिम तारीख बढ़ने की संभावना
हरियाणा में स्कूलों की छुट्टी के बाद गली में खेलते स्कूली छात्र।

हरियाणा यूनाइटेड स्कूल एसो. ने की थी शिक्षा मंत्री से मुलाकात

इसको लेकर उपायुक्त डा. वीरेंद्र कुमार ने मंगलवार से स्कूल खोलने के प्राइवेट व सरकारी स्कूल खोलने को लेकर बच्चों की पढ़ाई से चिंतित हरियाणा यूनाइटेड स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने Haryana education Minister व संसदीय मंत्री महिपाल ढांडा से उनके एल्डिको स्थित निवास पर मुलाकात की थी। हरियाणा यूनाइटेड स्कूल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट विजेंद्र मान, जिला प्रधान सोहन सिंह व पूर्व प्रधान राजेंद्र शर्मा आदि ने शिक्षा मंत्री के साथ मुलाकात कर स्कूलों को खोलने के लिए अपील की थी।

इस पर शिक्षा मंत्री ने संगठन के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया था कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन ( supreme court pollution guidelines ) के अनुसार अधिकारियों से बातचीत कर कुछ रास्ता निकाला जाएगा। ऐसे में स्कूल संचालकों के बीच चिंता जायज दिखाई दे रही थी क्योंकि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( CBSE Board Exam 2025 Datesheet ) ने दसवीं व 12वीं की परीक्षाओं को लेकर डेटशीट जारी कर दी है। 15 फरवरी से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। ऐसे में जनवरी का अवकाश होने के साथ अब अवकाश लंबा रहता तो पढ़ाई प्रभावित होती।

शिक्षा मंत्री से मिलकर की थी अपील :

हरियाणा यूनाइटेड स्कूल एसोसिएशन (Haryana United School association) के प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र सिंह मान ने कहा कि संगठन का प्रतिनिधिमंडल हरियाणा के शिक्षा व संसदीय मंत्री महिपाल ढांडा से उनके निवास पर मिला था। संगठन के पदाधिकारियों ने शिक्षा मंत्री से स्कूलों में अवकाश होने पर चिंता व्यक्त की थी। इस पर शिक्षा मंत्री ने इसके बारे में कुछ राहत देने के लिए आश्वासन दिया था। अब उपायुक्त ने मंगलवार से स्कूलों को पूर्व की भांति खोलने के आदेश दिए है। सरकार के आदेशानुसार कार्य किया जाएगा।

 

हरियाणा शिक्षा बोर्ड ( Hbse Exam from apply)के आवेदन फॉर्म की बढ़ सकती है तारीख

दूसरी ओर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ( board off School education Bhiwani, Haryana ) ने भी आवेदन फॉर्म भरने के लिए 27 नवंबर तक की तारीख घोषित की थी अब एक सप्ताह से सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में अवकाश चल रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ( HBSE Exam from apply) भी 10वीं 12वीं के आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा सकता है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी में गत महीने नौवीं से 12वीं तक के इनरोलमेंट के आवेदन फॉर्म भरवाने का कार्य किया था।

बाद में एनरोलमेंट भी जारी किए जा चुके है। अब 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए आवेदन फार्म भरे जा रहे है। अधिकतर स्कूल संचालक बोर्ड की परीक्षाओं के आवेदन फार्म भरवाने का कार्य भी कर रहे है। वही वायु प्रदूषण के कारण किए गए अवकाश को देखते हुए आवेदन फार्म की तिथियां बढ़ाई जा सकती है।

वायु प्रदूषण में बच्चों की स्वास्थ्य खराब तो हो सकता है लेकिन जब अन्य सभी प्रकार के कार्य चल रहे हैं व कोचिंग ट्यूशन संस्थानों में बच्चे जा रहे हैं तो अब मौसम को देखते हुए स्कूलों को खोलने की अनुमति दे देनी चाहिए थी। सरकार को वायु प्रदूषण फैलाने वाले औद्योगिक संस्थानों, कारखानों, निर्माण कार्यों पर रोक लगाकर स्कूलों को खुलवाना चाहिए क्योंकि स्कूलों में वायु प्रदूषण नहीं फैलता उल्टा बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है। हालांकि सोमवार की बजाय अब मंगलवार से स्कूल खोलने के आदेश आ चुके हैं।

महिपाल सिंह, जिला प्रधान, हरियाणा प्राइवेट स्कूल एसो.

मंगलवार से नर्सरी से लेकर 12वीं तक के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल खोलने के आदेश जारी किए हैं। इसकी अनुपालना के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं।

  • डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया, डी सी, पानी षत ।

 

Budana Murder Case Update : बुडाना मर्डर केस में खुलने लगी परतें, पुलिस रिमांड में उगल रहा राज

डबल मर्डर के आरोपित को गांव लेकर पहुंची पुलिस, ग्रामीणों ने की मांग,

नाबालिग के साथ मिलकर बारी बारी फिल्मी स्टाइल में किए डबल मर्डर


https://www.haryana-news.in/layers-of-budana-murder-case-are-being-revealed-and-secrets-are-being-revealed-in-police-remand/

Riding on the boat of promises : वायदों की नांव पर सवार, जिंदगी दांव पर लगाकर पार करते हैं घग्गर नदी

Riding on the boat of promises : वायदों की नांव पर सवार, जिंदगी दांव पर लगाकर पार करते हैं घग्गर नदी

Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading