हांसी में SBI Bank मैनेजर पर हमला, साले ने दोस्तों के साथ मिलकर जीजा से की मारपीट / Haryana News Today

हांसी में SBI Bank मैनेजर पर हमला, साले ने दोस्तों के साथ मिलकर जीजा से की मारपीट

0 minutes, 14 seconds Read

SBI bank manager attacked in Hansi, brother-in-law along with his friends beat up sala, Hansi News    

पत्नी के साथ मनमुटाव होने पर बैंक मैनेजर पर हमला

Haryana News Today : हांसी में SBI Bank मैनेजर पर हमला करने का मामला सामने आया है। चंडीगढ़ एसबीआई बैंक के चीफ मैनेजर पर हमला उसके साले ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने का मामला सामने आया है। गंभीर रूप से घायल बैंक मैनेजर को उपचार के लिए हांसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवा रहा है। सिटी थाना हांसी पुलिस ने बैंक मैनेजर की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में  सन्दीप कुमार पुत्र श्री जयबीर सिंह वासी Sector -6 हांसी निवासी संदीप कुमार ने बताया कि वो एक सरकारी कर्मचारी है और SBI  Bank चण्डीगढ में बतौर चीफ मैनेजर के पद पर कार्यरत है । उसने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2009 में प्रीती पुत्री सन्तराम वासी अमरदीप कालोनी हिसार के साथ हिन्दू रीति रिवाज से हुई थी । इस शादी से मेरा एक 15 साल का लड़का और लड़की 8 साल की है । एक महीने पहले मेरा एव मेरी पत्नी का मनमुटाव हो गया था और वो माइके चली गई थी। उसी दिन मेरा साला मुकेश अपने 4/5 दोस्तो के साथ मेरे घर पर आया था । उस दिन मे घर पर नही मिला । झगड़े के 2 दिन बाद मेरे परिवार वाले मेरी पत्नी को वापस घर ले आये थे । 

दिनांक 28/09/2024 को समय करीब शाम 9 बजे से लेकर करीब 9.50 तक मेरे uncle जयभगवान व मेरे भाई विजेन्द्र के साथ पारिवारिक बातें कर रहे थे । फोन कटने पर जैसे ही में घर आया एक लड़का जिसका नाम दीपा गुर्जर , जिसने अपने आप को CIA Staff से बतलाया और पीछे से मुझे पकड़ लिया उसके बाद मेरे साले मुकेश ने अपने दोस्त शीलु व अन्य लड़के ने मेरे साथ हाथापाई शुरु कर दी।  द

संदीप ने आरोप लगाते हुए बताया कि ीपा गुर्जर ने चाकू से मेरे बाएं हाथ के अगुठे पर वार किया और मुकेश ने दाहिने हाथ की कलाई एव पैर पर बिण्डो से वार किया । फिर में नीचे गिर गया और वो सारे मुझ पर हमला करते रहे । झगड़ा करने से पहले उन्होने मेरे ही घर का दरवाजा बन्द कर दिया ताकि में बाहर ना जा सकुं । झग़डा के दौरान दीपा गुर्जर एवं शीलु जाट जो मुझे पहले से जानते थे और दोनो को मेरी जाति के बारे मे पता था और वे पीटते समय मुझे भर-2 के जातिसूचक शब्दो से गाली दे रहे थे और कह रहे थे कि हमारे दोस्त की बहन से झगड़े का मजा चछाते है ।

झगड़े का शोर सुनकर मेरी बेटी काव्या व मेरा बेटा आदित्य ने बीच – बचाव करके मुझे छुड़ाया और मेरी गाड़ी ही मुझे डालकर मेरा साला एव उसका दोस्त जबरदस्ती ईलाज के लिए मलिक Hospital मे लाये और दबाव बनाया कि डा. को बताना है कि ये चोटें मुझे Accident से आई और अगर तुने झगडे के बारे में किसी को बताया तो जान से मार देगें तब तक मेरे परिवार के सदस्य Hospital पहुँच गये और वो सभी परिवार के सदस्य को देखर भाग गये। मेरे भाई बलवान ने मुझे गर्ग Hospital में ले जाकर मेरे X-Ray एवं प्राथमिक उपचार करवाया । आज दिनांक 29/09/2024 को मेरे भाई बलवान ने मुझे Civil Hospital हांसी मे दाखिल करवाया जहां पर मेरा ईलाज चल रहा है। 

 

डेरा प्रमुख बाबा राम रहीम ने मांगी पैरोल, हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले गुरमीत राम रहीम ने मांगी पैरोल

डेरा प्रमुख बाबा राम रहीम ने मांगी पैरोल, हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले गुरमीत राम रहीम ने मांगी पैरोल

 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को नारनौंद में, कैप्टन अभिमन्यु के चुनाव प्रचार में क्या जान फूंक पाएंगे योगी

जस्सी पेटवाड़ के बढ़ते कारवें को ब्रेक लगाने के लिए कैप्टन को योगी का सहारा

जस्सी पेटवाड़ ने फुलाई कैप्टन की सांसें, क्या योगी फैक्टर करेगा नारनौंद में काम

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को नारनौंद में, कैप्टन अभिमन्यु के चुनाव प्रचार में क्या जान फूंक पाएंगे योगी


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading