Hisar Dhani Raipur Sarpanch suspended : Sarpanch suspended on the orders of DC Hisar
मकान तुड़वाने व हमले के आरोप में ढाणी रायपुर के सरपंच निलंबित
बिना किसी की इजाजत और ड्यूटी मजिस्ट्रेट के बिना लोगों के मकान गिरने के मामले में सरपंच पर गाज गिर गई है। हिसार के डीसी ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए ढाणी रायपुर के सरपंच मदनलाल को निलंबित कर दिया है। वहीं दो दिन पहले घर में घुसकर हमला करने का आरोप भी सरपंच और उसके परिवार पर लगा है। जिला उपायुक्त के इस आदेश के बाद सरपंच अब किसी भी ग्राम पंचायत की गतिविधि में हिस्सा नहीं ले सकता है। इससे पहले रायपुर गांव के सरपंच को भी डीसी ने पत्नी से विवाद के चलते निलंबित कर दिया था।
हिसार-प्रथम के अंतर्गत आने वाले गांव ढाणी रायपुर में 16 जनवरी को विवाद हो गया था। आरोप है कि सरपंच ने बिना किसी की परमिशन के गांव में सुरेश, विनोद, ओम प्रकाश, पूनम देवी, सुल्तान, कृष्ण आदि के मकान की चहारदीवारी और कमरे तोड़ दिए थे। उसकी लोगों ने डीसी को शिकायत दर्ज करवाई थी। डीसी ने उस मामले में जांच शुरू करवाई थी।
प्रशासन द्वारा की गई जांच में सामने आया कि सरपंच की तरफ से खंड कार्यालय को सूचित ही नहीं किया था। कार्रवाई के लिए न तो कोई ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात था न ही उसने कोई पैमाइश करवाई। इस मामले में ग्रामीणों की तरफ से शिकायत दर्ज करवाई गई तो जांच में कि सरपंच की मिलीभगत सामने आई है।
वहीं सरपंच व उसके भाई पर 28 जनवरी की रात को भी पीड़ित के घर में घुसकर हमला कर चोटें मारने का मामला दर्ज किया गया है। जांच रिपोर्ट आने और सरपंच पर दो मामले दर्ज होने के बाद उपायुक्त ने बुधवार को सरपंच को निलंबित करने के निर्देश दिए है।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.