Sarpanch Sanjay Duhan Murder Case update.
सरपंच के परिजनों ने लगाया आरोप, पहली गोली लगने पर संजय ने गाड़ी दौड़ाई, नाली में फंसने से फट गया था टायर
हरियाणा न्यूज टूडे, हिसार: कंवारी गांव के सरपंच नरसिंह उर्फ संजय की बदमाशों ने पहले एक गोली मारी। उसके बाद सरपंच ने गाड़ी को दौड़ा दिया, लेकिन अचानक गाड़ी नाली से टकराई और अलग टायर फट गया। पात लगाए बैठे बदमाशों ने फिर से सरपंच पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई। ज्यादा खून बहने से सरपंच संजय की मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फायरिंग करते हुए बोले, कर्ण भाई तेरा काम हो गया, आज के बाद तुम्हें कोई परेशान नहीं करेगा और मौके से फरार हो गए।
जब डॉक्टरों की टीम सरपंच संजय दुहन के शव का पोस्टमार्टम कर रही थी तो सामने आया कि गोलियां दिल, लीवर और फेफड़ों को पंक्चर कर गई थीं, जिस कारण संजय की मौत हुई। मृतक के बड़े भाई बलवंत की शिकायत पर पूर्व सरपंच के बेटे कर्ण, सुरेश, शमशेर, कुलवीर, कुलदीप, संदीप, चरणसिंह, चतर सिंह, कृष्णा, बिन्नू, शीला समेत अन्य पर हत्या, षड्यंत्र रचने और शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। वहीं, पुलिस ने पूछताछ के लिए 2-3 लोगों को हिरासत में लिया है। विधायक विनोद भयाना ने कहा कि वे मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाने के लिए मुख्यमंत्री से बात करेंगे।
मृतक सरपंच संजय दूहन के शव का अंतिम संस्कार देर शाम सवा आठ बजे गांव में हुआ। उनके छोटे बेटे एयरमैन मोहित के इंतजार में अंतिम संस्कार देरी से हुआ। मोहित करीब आठ बजे गांव में पहुंचा। पोस्टमार्टम करीब चार बजे हो चुका था। मोहित एयर फोर्स में एयरमैन के पद पर तैनात है। अभी अरुणाचल प्रदेश में ड्यूटी है। वहीं सरपंच के दूसरे बेटे पुनीत को दाह संस्कार के लिए जेल से लाया गया। पुलिस गार्द उसे दाह संस्कार के बाद उसे वापस जेल भेज दिया।
सरपंच संजय दुहन हत्याकांड में चुनावी रंजिश आई सामने :
मृतक के भाई बलवंत ने बताया कि पंचायती चुनाव में भाई संजय ने सरपंची का चुनाव लड़ा। उनके सामने गांव का सुरेश सरपंच पद पर चुनाव लड़ रहा था। चुनाव में सुरेश हार गया। उसके बाद से सुरेश भाई से रंजिश रखने लगा। इसके अलावा पूर्व सरपंच महावीर के बेटे कर्ण ने भाई पर हत्या के प्रयास का झूठा केस दर्ज करवा दिया। हमलावरों ने चुनावी रंजिश और कर्ण के इशारे पर वारदात को अंजाम दिया।
कंवारी गांव के सरपंच संजय की हत्या के बाद से सभी नामजद आरोपी गांव से फरार हैं। वहीं पुलिस द्वारा उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की हुई हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। – मकसूद अहमद, एसपी, हांसी
कंवारी गांव में पसरा सन्नाटा
कांट्रेक्ट किलिंग का ट्रेंड प्रदेश में काफी बढ़ गया है। इसके चलते पुलिस इस मामले में कांट्रेक्ट किलिंग होने का शक के आधार पर जांच कर रही है। अभी तक मृतक के परिजनों द्वारा हत्या का आरोप पूर्व सरपंच महावीर के बेटे कर्ण व उसके परिवार पर लगा रहे हैं। पुलिस द्वारा अन्य रंजिश के बारे में भी पता लगाया जा रहा है। हत्याकांड के बाद गांव में सन्नाटा पसरा है। मृतक संजय के घर पर लोग शोक जताने के लिए आ रहे हैं। हालांकि ग्रामीण सरपंच व पूर्व सरपंच के परिवार में चल रही रंजिश को लेकर खुल नहीं बोल रहे थे।
19 फरवरी को प्रधान पद से हटने की बात कहीं थी
कंवारी गांव के सरपंच नरसिंह उर्फ संजय सरपंच एसोसिएशन के जिला प्रधान थे। 19 फरवरी 2024 को प्रधान संजय ने एसोसिएशन के ग्रुप में मैसेज डाला। इसमें उसने लिखा था कि सभी सरपंचों को राम-राम। आपने मुझे पहले ब्लॉक प्रधान और बाद में जिला प्रधान बनाकर जो मान सम्मान दिया उसके लिए आभारी हूं। वर्तमान में अपनी निजी व्यस्तताओं के चलते इस जिम्मेदारी को पूरा समय देने में असमर्थ हूं, इसलिए जिम्मेदारी को किसी और योग्य साथी को देने का कष्ट करें। गांव में सुरक्षा के लिहाज से पुलिस तैनात है। सरपंच संजय व पूर्व सरपंच स्वर्गीय महावीर के घरों के बीच 200 मीटर की दूरी है।
20 दिन पहले हुई थी पंचायत, नहीं हो सका था समझौता
बदमाशों ने सरपंच संजय को छह गोलियां मारी। शव के पोस्टमार्टम से पहले चिकित्सक ने शव का एक्स-रे करवाया, जिसमें शरीर में छह गोलियों के सिक्के दिखाई दिए। पोस्टमार्टम के दौरान सामने आया कि गोलियां दिल, लीवर और फेफड़ों को पंक्चर कर गई। जिस कारण संजय की मौत हो गई। सरपंच संजय के बेटे पुनीत ने पूर्व सरपंच महावीर के बेटे कर्ण को 8 मार्च 2023 को छह गोलियां मारी थी। इसके बाद से दोनों परिवारों में गुंजश चलती आ रही थी। इसी ऍजश के चलते 20 दिन पहले दोनों पक्षों में पंचायत भी हुई थी, लेकिन समझौता नहीं हो सका था।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
ये खबरें भी पढ़ें :-
Sarpanch Sanjay Duhan Murder Case update
Haryana News Today: अंतरराष्ट्रीय पहलवान अभिषेक पर चलाईं गोलियां
कंवारी गांव के सरपंच की सात गोली मारकर हत्या
हांसी सड़क हादसे में दो की मौत
शादी में डीजे पर बवाल, दुल्हा-दुल्हन पक्ष आपस में भिड़े, बिना दुल्हन के बैरंग लौटा दुल्हा
मिट्टी 90 रुपए की और चालान 4 लाख रुपए से ज्यादा का
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.