KPS Haryana News : Samalakha Crime News ,
समालखा में कार की किस्त भरने को लेकर हुए विवाद में पांच युवकों ने पीड़ित अनिल का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट कर 11 हजार रुपये छीन लिए। इसके बाद अपहरण कर बंधक बनाकर दो घंटे अपनी गाड़ी में घुमाते रहे। पीड़ित को ऊझा रोड़ पर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
अनिल कुमार निवासी गांव गुजरवास, कोसली जिला रेवाड़ी ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह 21 फरवरी की दोपहर सनौली से दिल्ली कि तरफ जा रहा था। जीटी रोड पर मच्छरौली फ्लाईओवर के ऊपर पहुंचा तो पीछे उस रही स्कार्पियो सवार पांच युवकों न उसकी कार रुकवा ली। जबरदस्ती उसकी कार ले जाने लगे। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की। उससे 11 हजार रुपये छीन लिए। अपहरण कर उसे बंधक बना लिया।
पानीपत में दो घंटे गाड़ी में घुमाते रहे। उसके बाद पीड़ित को ऊझा रोड पर कार व मोबाइल देकर चले गए। पुलिस ने तफ्तीश की तो मामला फाइनेंस का निकला। जांच अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से पूछताछ में पता चला कि अनिल की कार की लोन किस्त टूटने के कारण आरोपितों ने उसके साथ गलत हरकत की, जबकि वारदात से एक घंटे पहले कार मालिक ने लोन की किस्त बैंक में जमा कर दी थे, जिसका पता आरोपितों को नहीं था। राजेश ने बताया कि अनिल परिचित की कार मांगकर लाया था।
ये खबरें भी पढ़ें :
खरखौदा कुश्ती दंगल में अखाड़ा संचालक की हत्या, बेटे को बोले हमलावर तेरा नंबर बाद में ,
Haryana Weather Update 7 Days : मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इस दिन तक बारिश का अलर्ट ,
मां के करोड़ों रुपए डकार गए लालची भाई-भाभी, छोटे से किया धोखा ,
ट्रांसपोर्ट की गाड़ियों के ड्राइवरों ने रास्ते में बेचा लाखों का सामान,
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.