Site icon KPS Haryana News – हरियाणा आज के ताजा समाचार

हिसार में बस की सीट को लेकर बवाल, दो यात्रियों को मारी गंभीर चोटें, दो काबू | Bus seat in Hisar

Ruckus over bus seat in Hisar, two passengers seriously injured

बस में सीट को लेकर हुए झगड़े में गंभीर चोट मारने के मामले में दो गिरफ्तार

Hisar News Today : हिसार से गुना जाने वाली बस में सीट पर बैठने को लेकर दो युवकों ने बस में जमकर बवाल किया और दो युवकों की पिटाई कर दी। पीड़ित यात्रियों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए हिसार बस स्टैंड जो कि पुलिस ने इस मामले में बस में यात्रियों को गंभीर चोटें मारने और गाली गलौच करने के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।  


चौकी प्रभारी एएसआई मनमोहन ने बताया कि बस स्टैंड हिसार पर 6 नवंबर की सुबह गांव बालक निवासी मनीष और सोमबीर हिसार से भूना फतेहाबाद जाने वाली बस में सीट पर बैठे थे। तभी उपरोक्त आरोपी अरुण और राहुल शराब के नशे में बस में चढ़े और सीट पर बैठने को लेकर मनीष व सोमबीर से झगड़ने और गाली गलौज करने लगे। राहुल ने मनीष और सोमबीर को पकड़ा तथा अरुण ने हाथ में पहनने वाले लोहे के पंच से मनीष और सोमबीर के सिर में गंभीर चोट मारी।

उन्होंने बताया कि थाना शहर हिसार में मनीष की शिकायत पर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए बस स्टैंड चौकी पुलिस ने बस की सीट को लेकर हुए झगड़े में सिर पर गम्भीर चोट मारने के मामले में दो आरोपियों गांव बालक निवासी अरुण और राहुल को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को पूछताछ उपरांत अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

 

Haryana personal missing : बरवाला से कॉलेज गई छात्रा लापता

Haryana personal missing : बरवाला से कॉलेज गई छात्रा लापता

Share this content:

Exit mobile version