Saini sweets Hisar Dipawali Offer

निगम अधिकारी बनकर Saini Sweets Hisar से 1.27 लाख रुपए हड़पे, केस दर्ज

0 minutes, 6 seconds Read

Rs 1.27 lakh extorted from Saini Sweets Hisar by posing as corporation officer

 

साइबर सैल थाना पुलिस ने फ्रॉड का केस दर्ज किया

Haryana News Today : हिसार की महसूर मिठाइयों की दुकान सैनी स्वीट्स दुकान ( Saini sweets Hisar ) संचालक से नगर निगम अधिकारी बनकर 1.27 लाख रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। साइबर थाना पुलिस हिसार में सैनी स्वीट संचालक की शिकायत पर कार्रवाई करते हुएअज्ञात के खिलाफ फ्रॉड का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिसार के सैक्टर 9-11 निवासी कृष्ण कुमार ने पुलिस को शिकायत देकर कहा कि मैं सैनी स्वीट्स के नाम से दुकान चलाता हूं। मेरे मोबाइल पर 24 अक्तूबर को कॉल आई। जिसके ट्रकॉलर पर नगर निगम के एक अधिकारी का नाम लिखा था। उसने बताया कि वह नगर निगम अधिकारी के ऑफिस से बोल रहा है। उसने बताया कि हमने तहबाजारी के तहत देसी घी व रिफाइंड तेल के कुछ टीन जब्त किए हैं। साहब ने कहा है कि आपको बुलाकर इनकी उचित कीमत की नगर निगम से रसीद कटवाकर यह माल उनको दे दो। फिर उसने मुझे नगर निगम कार्यालय में आने के लिए कहा और सामान की कीमत 94,500 रुपए बताई। मैं बाद में उनके बताए अनुसार नगर निगम कार्यालय में पहुंचा।

सैनी स्वीट्स हिसार। ( फोटो गूगल )

वहां पहुंचते ही मेरे पास कॉल आई कि आपको ऊपर आने की जरूरत नहीं है। मैं सुरेश नामक लड़का आपकी गाड़ी के पास भेज रहा हूं। कुछ देर बाद सुरेश नामक व्यक्ति मेरे पास आया। उसने फोन पर फर्जी अधिकारी से बात करवाकर 94, 500 रुपए नकद लिए। वह मेरे मैनेजर को साथ लेकर नगर निगम की बिल ब्रांच में गया और बिल कटवाने का बहाना बनाकर वहां से चला गया।

10 मिनट बाद मेरे पास उसी नंबर से कॉल आई कि देसी घी के 5 टीन और मिल गए हैं। उनके 32,500 रुपए गूगल पे कर दीजिये। मैं स्कैनर आपके पास भेज रहा हूं। मैं इन सबकी रसीद इकट्ठी कटवा दूंगा। फिर मेरे व्हाट्सएप पर स्कैनर आया। मैंने उस पर 32,500 रुपए उनके बताए अनुसार भेज दिए। मैं कुछ देर इंतजार करने के बाद नगर निगम की बिल ब्रांच में गया।

तब पता चला कि वहां इस नाम और मोबाइल नंबर का कोई व्यक्ति नहीं है। मैंने उस नंबर पर कॉल की तो वह और अधिक पैसे की मांग करने लगा। मुझे तब संदेह हुआ कि मेरे साथ 1.27 लाख रुपए का फ्रॉड हो गया है। उसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। साइबर सैल थाना पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading