Rohtak News Today: Indiscriminate firing on youth in Rohtak, case registered under new law.
रात को कार में सवार होकर आए बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम, पीड़ित ने मांगी सुरक्षा और हथियार का लाइसैंस
प्रतिकात्मक फोटो। |
हरियाणा न्यूज/रोहतक : जिले के गांव भालौठ में एक युवक पर अंधाधुंध फायरिंग का मामला सामने आया है। रात को कार में सवार होकर आए बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया। इनमें पीड़ित के दोस्त भी शामिल थे। आरोपियों ने ट्रैक्टर एजेंसी के पैसे देने से रोकने पर वारदात को अंजाम दिया। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। गांव भालौठ निवासी अमन ने आई.एम.टी. थाने में फायरिंग कर जानलेवा हमला करने की शिकायत दर्ज करवाई है। उसने शिकायत में बताया कि वह किसान है। ( Crime News Rohtak )
करीब 6 महीने पहले उसने गांव के ही मुकुल को लोन पर ट्रैक्टर दिलाया था लेकिन मुकुल ने एजेंसी वाले को 35 हजार रुपए नहीं दिए। एजेंसी वाले ने अमन को फोन करके पैसे जमा करवाने को कहा। इसके बाद अमन ने मुकुल को पैसे जमा करवाने को कहा। इसके बाद मुकुल ने एजेंसी वाले को फोन करके कहा कि अमन को क्यों बुलाते हो। मैं तुम्हें तुम्हारे पैसे दे दूंगा। अमन ने बताया कि 30 जून की आधी रात को वह रोहतक से अपने दोस्त की गाड़ी में सवार होकर गांव गया था। इसके बाद वह पैदल-पैदल घर जा रहा था। ( latest news Rohtak )
जब वह घर से करीब 100 मीटर दूर था तो पाक्समा रोड की तरफ से एक स्विफ्ट गाड़ी आई। जिसमें 4 लोग सवार थे। अमन ने बताया कि गाड़ी सवारों ने जान से मारने की नीयत से उस पर करीब 10-12 राऊंड फायर किए। गनीमत रही कि गोली उसे नहीं लगी। वहीं आरोपी देख लेने व जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गए। जिसकी शिकायत पुलिस को दे दी। साथ ही पुलिस प्रशासन से सुरक्षा व हथियार का लाइसैंस देने की मांग भी की ताकि फिर से उसके साथ इस तरह की वारदात न हो। ( Rohtak firing news )
ये भी पढ़ें:-
इंटरनेट मीडिया पर गैंगस्टर नीरज बवाना और हिमांशु भाऊ हुए आमने-सामने,
Hansi News : दुकान में घुसकर दुकानदार से मारपीट,
शिवभक्तों के लिए पुलिस का फरमान, सावन में हरिद्वार व गौमुख जाने वालों के लिए पुलिस का फरमान,
हिसार पुलिस बनी फास्ट, नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपित तक पहुंचने में लग गए 8 साल, एक अब भी फरार ,
कृषि नलकूप उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर, किसान 15 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन,
Hansi News:दो दोस्तों पर नुकीली चीज से वार, गंभीर रूप से घायल ,
Haryana News Today: जोहड़ में मरी मछलियां, दुर्गंध से लोगों का बुरा हाल, पास के स्कूल में छात्रों का भी बुरा हाल,
Sirsa News Today: घर में घुसकर हमला करने के आरोप में 2 महिलाओं सहित 9 पर केस,
नारनौंद से किशोरी दिन दहाड़े घर से लापता,
महज एक घंटे की बारिश ने खोल दी एक हजार करोड़ के विकास की पोल,
monsoon updates in Haryana, weather alert in Haryana ! हरियाणा में अगले पांच-छह दिन तक लगी रहेगी झड़ी,
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.