Rohtak News Today: Fire broke out in shops in Rohtak late night, electric wire broke while extinguishing the fire; sparks kept rising on the ground
रोहतक के अशोक चौक पर दुकान में लगी आग को बुझाते हुए दमकल कर्मी। |
हरियाणा न्यूज रोहतक : रोहतक के अशोक चौक के पास एक दुकान में रविवार की देर रात अज्ञात परिस्थितियों में आग लग गई और आग इतनी भड़क गई कि पास की दुकानों को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया। इसकी सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक काफी सामान जलकर राख हो चुका था।
सीट मेकर की दुकान में लगी आग को बुझाते हुए। |
दुकानदार कपिल ने बताया कि उसने रोहतक के अशोक चौक के पास सीट मेकर की दुकान की हुई है। रविवार देर शाम को वो दुकान से घर चला गया था की देर रात फोन आया की दुकान से धुआं निकल रहा है। जब वह मौके पर पहुंचा और शटर उठा कर देखा तो दुकान के अंदर आग लगी हुई थी उन्होंने तुरंत ही इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। लेकिन आज इतनी तेजी से फैली की साथ लगती दो दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक दुकानों के अंदर रखा काफी सामान जलकर खाक हो चुका था।
जब फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझा रही थी तो गली में भी पानी हो गया था और ऊपर से बिजली का तार टूटकर जमीन पर गिर गया और काफी देर तक उससे चिंगारियां निकलती रही। गनीमत ये रही कि इस दौरान किसी को करंट नहीं लगा और कोई अन्य जान माल की हानि नहीं हुई।
आर्य नगर थाना के SHO रविंद्र सिंह ने कहा कि अशोका चौक पर दुकान में आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचे। आग पर समय काबू पा लिया। हालांकि दुकान मालिक ने कहा कि आग शार्ट सर्किट से लगी है।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – सुनील कोहाड़ पत्रकार, 7015156567
ये खबरें भी पढ़ें :-
Hansi News : हांसी में भिड़े दो गुट; कई लोग घायल
Sonipat News Today: सोनीपत में बदमाशों का एनकाउंटर : दो को लगी गोली, तीसरा काबू
हिसार-अयोध्या धाम आस्था स्पेशल ट्रेन | Hisar-Ayodhya Dham Aastha Special Train
Hisar News Today: हिसार के जवाहर नगर में युवक ने लगाया फंदा
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.