Rohtak News Today: One lakh 25 thousand looted by giving lift to an elderly person
प्रतिकात्मक फोटो। |
हरियाणा न्यूज रोहतक : रोहतक जिले के गांव बखेता-हुमायूंपुर के बीच राह एक आटो सवार 77 बुजुर्ग से तीन बदमाश 1.25 लाख रुपये लूट कर भाग गए। तीनों बदमाशों ने बुजुर्ग को आटो में हुमायूंपुर के बखेता मोड़ से गांव में जाने के लिए लिफ्ट दी थी। बुजुर्ग धान बेचकर मिली पैमेंट लेकर घर लौट रहा था।
आइएमटी थाना पुलिस ने बखेता के 77 वर्षीय विजय सिंह की शिकायत पर तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। विजय सिंह ने बताया कि उन्होंने इस बार अपनी धान की फसल रोककर रखी थी। सोमवार को फसल सोनीपत की मंडी में 1.98 लाख रुपये में बेच दी। इसमें से उसने 23 हजार रुपये का घरेलू सामान खरीदकर ट्रैक्टर-ट्रली के साथ घर भेज दिया था। इसके बाद विजय सिंह 1.75 लाख रुपये लेकर बैंयापुर में बहन के घर चला गया। वहां कुछ देर ठहरने के बाद उसका भतीजा जयपाल उसे बाइक पर हुमायूंपुर में छोड़ गया। उस समय उसके पास 1.75 लाख रुपये दो जेब में अलग-अलग रखे थे। इसके कुछ देर बाद ही आटो में आए एक युवक ने उसे बखेता जाने की कहकर बैठा लिया। फिर उस आटो में उसके अगल बगल दो अन्य युवक भी बैठ गए।
बीच राह में उतारकर भाग गए : विजय सिंह के अनुसार रास्ते में उसके साथ बैठे दोनों युवकों ने उसके कुर्ते की एक जेब में रखे 1.25 लाख रुपये निकाल लिए। इसके बाद उसे कंसाला जाने की बात कहते हुए बीच राह में उतार दिया। विजय ने जब अपना कुर्ता संभाला तो एक जेब में रखे 50 हजार रुपये ही मिले। इसी बीच आटो सवार वहां से भाग निकले।
नामदेव चौक पर बाइक सवार से मारपीट कर लूट
रोहतक शहर में भी बाइक सवार एक पलंबर से मारपीट कर लूट हुई है। एकता कालोनी में रहने वाले त्रिभुवन ने थाना शिवाजी कालोनी में दी शिकायत में बताया कि वो मूलरूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का रहने वाला है। रोहतक में पलंबर का काम करता है। सोमवार रात भिवानी चुंगी से एकता कालोनी लौट रहा था। नामदेव चौक के पास लघुशंका के लिए रूका तो बाइक पर आए दो युवकों ने उसे पकड़ लिया। उससे मारपीट कर 6500 रुपये और फोन छीन ले गए।
ये खबरें भी पढ़ें :-
स्टूडियो में लगी आग ; मालिक व युवती झुलसे
जीवन बीमा पॉलिसी के नाम पर 1.5 करोड़ की ठगी मामले में हिसार पुलिस की दिल्ली में बड़ी कार्रवाई
हिसार, जींद, कैथल और फतेहाबाद जिले के छात्रों कख हिसार में प्रदर्शन
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.