Rohtak News Today: Car fell into pound in fog, one died, one was saved by villagers.
फाइल फोटो। |
हरियाणा न्यूज रोहतक: रोहतक जिले के गांव मकड़ौली स्थित एक कार कोहरे के कारण अनियंत्रित होकर जोहड़ में गिर गई। जिसमें सवार झज्जर के गांव दरियापुर निवासी एक युवक की मौत हो गई, उसका दोस्त बाल-बाल बच गया। ग्रामीणों की मदद से कार को बाहर निकाला गया। साथ ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार झज्जर जिले के गांव दरियापुर निवासी निशांत उर्फ निशु व उसका दोस्त जयवीर किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। शादी समारोह में शामिल होने के बाद दोनों अपनी कार में सवार होकर रोहतक के गांव धामड़ आ रहे थे, जहां जयवीर की बहन की शादी हो रखी है।
इसी दौरान जब वे मकड़ौली से लाढ़ोत रोड़ पर पहुंचे तो रात को धुंध ज्यादा थी। जिसके कारण विजिबिलिटी बहुत ही कम हो गई और कार अचानक अनियंत्रित होकर मकड़ौली के जोहड़ में गिर गई। कार जोहड़ में गिरने के बाद पानी में डूब गई। इसी दौरान जयवीर किसी तरह से अपने आप को बचाकर कार से बाहर निकल आया। उसने ग्रामीणों की मदद मांगी। जबकि कार चालक निशांत अपने आप को नहीं बचा पाया। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। इस हादसे का पता लगते ही ग्रामीण एकत्रित हुए और कार को बड़ी मुश्किल से पानी से बाहर निकाला।
दृश्यता कम होने के चलते हुआ हादसा
कोहरे के कारण दृश्यता 6 कम होने के चलते हुआ है। वहीं पुलिस ने परिजनों के बयान पर इत्फाकिया कार्रवाई की है। वहीं निशांत का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
मुरारी, एसएचओ, सदर थाना प्रभारी
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – सुनील कोहाड़ पत्रकार, 7015156567
ये खबरें भी पढ़ें :-
दिल्ली हिसार हाइवे पर दर्दनाक हादसा : दो कारों की भिड़ंत में मां बेटे सहित तीन की मौत|
Haryana News: खेल खेल में लगा फंदा, बच्चे की मौत
Sonipat Crime News : गोहाना अड्डे पर युवक पर लाठी-डंडों से हमला
Hansi News : हांसी के बाजार में खरीदारी करने गई ग्रामीण महिला ; महिला का पर्स ले उड़ी महिला
Jind News Hindi: शादी समारोह में कन्यादान के रुपयों से भरा बैग छीन कर युवक फरार
Evening News Haryana: headlines news Haryana; HSSC Good News, अब धड़ा धड़ आएंगे HSSC रिजल्ट
Share this content: