Rohtak News Today: एमडीयू के कर्मचारी ने की कोर्ट मैरिज; सास ने ऐंठें दो लाख रुपए, पत्नी ने करवाया रेप का केस दर्ज

 Rohtak News Today: MDU employee did court marriage, mother-in-law extorted two lakh rupees, then wife filed rape case

शादी के पांच महीने बाद पैसे देने से मना करने पर करवाया रेप का केस दर्ज 

Photo_1706581090978 Rohtak News Today: एमडीयू के कर्मचारी ने की कोर्ट मैरिज; सास ने ऐंठें दो लाख रुपए, पत्नी ने करवाया रेप का केस दर्ज
युवक द्वारा प्रस्तुत किया गया फोटो : कोर्ट मैरिज के दौरान युवती की मांग में सिंदूर भरता युवक 

हरियाणा न्यूज रोहतक: रोहतक में एमडीयू के एक तलाकशुदा कर्मचारी से दो लाख रुपए लेकर अपनी बेटी की शादी करवा कर बाद में युवती ने अपने पति के खिलाफ रेप का मामला दर्ज करवाने का मामला संज्ञान में आया है। पीड़ित युवक ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है। 

Screenshot_2024_0130_073441 Rohtak News Today: एमडीयू के कर्मचारी ने की कोर्ट मैरिज; सास ने ऐंठें दो लाख रुपए, पत्नी ने करवाया रेप का केस दर्ज
युवक द्वारा प्रस्तुत किया गया फोटो : कोर्ट मैरिज के दौरान युवती को वरमाला पहनाते हुए युवक। 

पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में युवक ने बताया कि उसकी पहले शादी हो चुकी थी, लेकिन उसका उसकी पत्नी के साथ तलाक हो गया था। वह एमडीयू यूनिवर्सिटी में नौकरी करता है। उसकी ही कॉलोनी में उसके मकान से दो गली छोड़कर रहने वाली एक महिला उसके पास आई और कहा कि उसे दो लाख रुपए की जरूरत है। अगर वह उसे रुपए दे देगा तो वह अपनी बेटी के साथ उसकी शादी करवा देगी। महिला ने उसे बताया कि उसकी बेटी का जन्म 2005 में हुआ था और वह बालिक हो चुकी है। पहली पत्नी से तलाक होने के कारण उसने शादी के लिए हां कर दी और महिला को 2 लाख रुपए दे दिए। कुछ दिनों बाद 20 जुलाई 2023 को महिला ने अपनी बेटी के साथ उसका कोर्ट में विवाह करवा दिया लिव इन रिलेशनशिप में रहने का एक शपथ पत्र भी बनवाया। कोर्ट मैरिज होने के बाद वह अपनी पत्नी के साथ रहने लगा। 

Screenshot_2024_0130_071024 Rohtak News Today: एमडीयू के कर्मचारी ने की कोर्ट मैरिज; सास ने ऐंठें दो लाख रुपए, पत्नी ने करवाया रेप का केस दर्ज
युवक द्वारा प्रस्तुत किया गया फोटो : कोर्ट मैरिज के दौरान युवती की मां के पांव छूकर आशीर्वाद लेते हुए युवक। 

युवक ने आरोप लगाते हुए बताया कि शादी के करीब 5 महीने तक तो सब कुछ ठीक-ठाक चला रहा। 5 महीने बाद फिर से उसकी पत्नी की मां उसके पास आई और 3 लाख रुपए मांगने लगी। जब उसने कहा कि उसके पास अब रुपए नहीं है तो महिला ने उसके साथ रिश्ता तोड़कर झूठे केस में फंसने की धमकी दी और उसकी पत्नी को अपने साथ ले गई। 12 जनवरी 2024 को उसके खिलाफ रेप का झूठा मामला दर्ज करवा दिया।

युवक ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसे अब पता चला है कि उसके साथ शादी होने से पहले महिला की बेटी किसी अन्य युवक के साथ भाग गई थी। उसे युवक के खिलाफ भी इन्होंने मामला दर्ज करवाया था इसके बाद महिला की बेटी वापस उनके घर आ गई थी। युवक ने आरोप लगाते हुए बताया कि जिस युवक के साथ शादी से पहले उसकी पत्नी भाग गई थी उसे युवक का उनके घर अब आना-जाना लगा रहता था और उसके माता-पिता ने कई लोगों को ऐसे ब्लैकमेल कर झूठे मुकदमे पहले भी दर्ज करवाए जा चुके हैं। युवक ने पुलिस अधीक्षक के सामने कोर्ट मैरिज के प्रमाण पत्र, शादी के फोटो सहित अन्य कागजात प्रस्तुत कर न्याय करने की गुहार लगाई है। 

संबंध में जांच अधिकारी सरिता ने बताया कि एक युवती ने युवक के खिलाफ शिकायत देकर आरोप लगाया है कि जब वह नाबालिग थी तो युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती ने पुलिस को सबूत के तौर पर नाबालिग होने के कागजात भी पेश किए। पुलिस ने सबूतों के आधार पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।

ये खबरें भी पढ़ें :-

Google News Hayana Link

हिसार, जींद, कैथल और फतेहाबाद जिले के छात्रों कख हिसार में प्रदर्शन 

Haryana Ki Taaja Khabar: CSC संचालक को मारी गोली, पीजीआई रेफर

जींद में दो बाइकों की टक्कर में एक ही गांव के तीन युवकों की मौत, दो घरों के इकलौते चिराग बुझे

Gurugram Murder News : प्रेम प्रसंग के चलते युवक की चाकु गोदकर हत्या, दोस्त ने फोन कर घर बुलाया

Hansi narnaund road accident news: हांसी नारनौंद रोड़ पर सड़क हादसे में जजपा नेता घायल, दोस्त की मौत 

Hisar Accident News: हिसार में टैंकर के टायर के नीचे आने से बाइक सवार की मौत

Narnaund News: नकली पुलिस वाला रौब झाड़ते हुए काबू , जींद जिले का रहने वाला है आरोपित नकली पुलिस वाला, रोहतक पुलिस का नकली आईडी कार्ड लेकर जमा रहा था धौंस 

Jind News Today : जींद के नजदीकी गांव से विवाहिता व युवती लापता

Hansi News Today : मकान खरीदने को लेकर उमरा गांव में भिड़े दो गुट

कांग्रेस नेता ने भाजपा पर साधा निशाना 

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment