Rohtak District News: 3 arrested in the case of murderous attack on youth of Sunariya village
हरियाणा न्यूज रोहतक : रोहतक पुलिस ने सुनारिया कला निवासी युवक पर हुए जानलेवा हमले की वारदात में कार्रवाई करते हुए हमले में शामिल रहे तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें बुधवार कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
प्रभारी थाना आर्य नगर निरीक्षक रविन्द्र सिंह ने बताया कि सुनारिया कला निवासी कश्मीर की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया था, जिसकी प्रारंभिक जांच में सामने आया कि करीब डेढ साल पहले कश्मीर के छोटे बेटे अंशुल की दीपक के साथ कहासुनी हुई थी। जिसका आपस मे राजीनामा हो गया था। दिनांक 11.05.2024 को अंशुल डीएलएफ कॉलोनी मे हेयर सैलून में गया हुआ था।
उसी दौरान दीपक अपने दोस्तो अंकित, अनुज, सोमबीर व अन्य दो साथियो के साथ दुकान मे गये। दुकान में घुसते ही बर्फ तोडने वाले सूए से अंशुल पर वार कर दिये। युवको ने जान से मारने की नीयत से अंशुल पर स्लाइगर से वार किये। अंशुल चोट लगने के कारण बेहोश हो गया। युवक अंशुल को मरा हुआ समझकर वंहा से भाग गये। अंशुल के गले से सोने की चेन व करीब 6/7 हजार रुपए भी निकाल लिए थे।
वहीं, मामले में अब पुलिस ने आरोपी अनुज पुत्र प्रदीप निवासी हाल नेहरु कॉलोनी रोहतक, दीपक पुत्र धर्मेन्द्र व सोमबीर पुत्र सतीश निवासीगण हाल शास्त्री नगर रोहतक को गिरफ्तार किया गया है।
आज की हरियाणा की ताजा खबरें:-
नारनौंद क्षेत्र का फौजी जम्मू कश्मीर में शहीद, कल होगा अंतिम संस्कार,
जींद में सेंट्रल बैंक लूटने का आरोपित साढ़े तीन साल बाद गिरफ्तार,
नारनौंद में लोगों ने लगाया जाम, गंदे पानी की निकासी नहीं होने से परेशान लोगों ने लगाया जाम,
हांसी में बाइक सवारों ने रास्ता पूछने के बहाने पिस्तौल तान की लूट, मामला दर्ज,
केएमपी पर हादसे में घायल व्यक्ति ने उपचार के दौरान तोड़ा दम, गाड़ी की बैटरी, मोबाइल फोन व नगदी चोरी,
हरियाणा-पंजाब बार्डर पर किसानों की हलचल हुई तेज, बार्डर खुलते ही करेंगे दिल्ली कूच,
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.