Rohtak Haryana News : Girl students studying in educational institutions of Rohtak are troubled by the remarks of miscreants.
फाइल फोटो, हरियाणा पुलिस। |
हरियाणा न्यूज रोहतक: रोहतक में जहाँ जहाँ कोचिंग और शिक्षण संस्थान बने हैं वहां वहां मनचलों की भी भरमार है। जैसे ही बैच छूटते है बाइक स्कूटी पर मनचले छात्राओं को परेशान करने पहुंच जाते हैं। शहर के पाश इलाके डीएलएफ और मॉडल टाउन में ऐसे मामलों की भरमार है। छात्राएं अगर स्कूटी पर भी हैं तो मनचले एक बाइक पर तीन से चार लड़के बैठ कर पटाखे छोड़ते हुए चलते हैं और फब्तियां कसते हैं। ऐसे ही मॉडल टाउन के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यामिक विद्यालय की छात्राएं भी मनचलों से परेशान हैं।
छात्राओं का कहना है कि स्कूल की छुट्टी के समय आसपास से गुजरने वाले युवक स्कूल के बाहर खड़े हो जाते हैं, जब छात्राएं छुट्टी के बाहर घर जाती हैं तो उनके ऊपर फब्तियां कसी जाती हैं। छात्राओं का कहना है सुबह जब वे स्कूल आती हैं तो युवक स्कूल के चारों तरफ खड़े हो जाते हैं। इससे छात्राओं को परेशानी होती है। छुट्टी के समय कई बाइक सवार युवक आ जाते हैं और जोर जोर से हॉर्न बजाते हुए पीछे चलते हैं या पटाखे छोड़ते हैं।
अश्लील गाने बोलते हैं। अगर किसी छात्रा का नाम पता हो तो जोर जोर से नाम लेकर आवाजें लगाते हैं। जिससे वे परेशान हो जाती हैं। बिलकुल इसी तरह की परेशानी शाम के समय डीएलएफ में भी दिखाई देती है। आलम ये है कि छात्राएं डर के साए में स्कूल आने-जाने को मजबूर हैं।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – सुनील कोहाड़ पत्रकार, 7015156567
ये खबरें भी पढ़ें :-
Sirsa Murder News : सिरसा डेरे के नजदीकी गांव में तेजधार हथियार से युवक की हत्या
दिल्ली हिसार हाइवे पर दर्दनाक हादसा : दो कारों की भिड़ंत में मां बेटे सहित तीन की मौत|
Haryana News: खेल खेल में लगा फंदा, बच्चे की मौत
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.