Rohtak Haryana News: Girl from Charkhi Dadri missing from the village of Rohtak district, girl had come to her aunt’s house to perform Japa.
हरियाणा न्यूज रोहतक : रोहतक जिले के हालात देखने से ऐसा लग रहा है कि यहां पर महिलाएं सुरक्षित नहीं है आए दिन युवतियों सहित विवाहिता महिलाओं के लापता होने के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला रोहतक जिले के गांव में बच्चा पैदा होने पर बुआ के घर आई भतीजी के लापता होने का आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है।
रोहतक के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके घर में बच्चे का जन्म हुआ था। बच्चे के जन्म जापा निकालने के लिए चरखी दादरी के एक गांव निवासी उसके साले की 20 साल की लड़की आई हुई थी। घर पर सब ठीक-ठाक चल रहा था और बच्चा पैदा होने की सबको ख़ुशी थी। लड़की भी यहां पर आकर काफी खुश दिखाई दे रही थी।
5 फरवरी की रात को उसके साले की लड़की घर पर ही थी। जब सुबह उठे तो देखा कि उसके साले की लड़की अपनी खाट ( चारपाई) पर नहीं है। पहले तो सोचा की शौच करने के लिए गई होगी। लेकिन काफी देर बीत जाने के बाद भी वह वापस घर नहीं पहुंची तो उन्होंने गांव व रिश्तेदारियों में पता भी किया। परंतु कहीं पर भी युवती का सुराग नहीं लगा। काफी तलाशने के बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने मामला दर्ज करके युवती की तलाश शुरू कर दी।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – सुनील कोहाड़ पत्रकार, 7015156567
ये खबरें भी पढ़ें :-
Sirsa Murder News : सिरसा डेरे के नजदीकी गांव में तेजधार हथियार से युवक की हत्या
दिल्ली हिसार हाइवे पर दर्दनाक हादसा : दो कारों की भिड़ंत में मां बेटे सहित तीन की मौत|
Haryana News: खेल खेल में लगा फंदा, बच्चे की मौत
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.