Firing after overtaking the vehicle, then assault, miscreants fled after seeing the villagers
हरियाणा न्यूज रोहतक : रोहतक जिले के गांव चांदी में युवक पर गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर फायरिंग कर मारपीट करने की घटना सामने आया है। करीब चार दिन पहले गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर हुए झगड़े की रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया गया। गनीमत रही कि गोली युवक को नहीं लगी। फायरिंग के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
पीड़ित प्रवीण ने लाखनमाजरा थाना पुलिस को बताया कि वह वाहन रिपेयर करता है। 10 अगस्त को उसके भतीजे अमन के साथ लाखनमाजरा निवासी संजू, विवेक, राकेश व उसके साथियों ने गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर झगड़ा कर लिया था। मारपीट की जानकारी मिलते ही वह भी वहां चला गया। आरोपितों ने अमन और प्रवीण को लाठी-डंडों से पीटा और जान से मारने की धमकी दी। इसी बीच वहां ग्रामीण भी जमा हो गए।
उन्होंने दोनों को छुड़वाया। जिसके बाद तीनों आरोपित वहां से चले गए। 14 अगस्त की रात करीब 10 बजे वह और उसका भाई घर पर थे। वह मेन गेट के पास चारपाई पर लेटा था। तभी संजू, विवेक और राकेश मोटरसाइकिल पर उसके घर आए। उन्होंने चेहरे पर कपड़ा बांध रखा था। प्रवीण ने आरोप लगाया कि आरोपित संजू के हाथ में पिस्तौल थी। उसने जान से मारने की नीयत से उस पर फायरिंग कर दी। वह बाल-बाल बच गया और गोली उसके पास से निकल गई।
आरोपित संजू ने फोन कर दी मारने की धमकी
इसके बाद वह भागकर कमरे में छिप गया। आरोपितों ने हवा में दो फायर भी किए। इसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपित फरार हो गए। कुछ देर बाद आरोपित संजू का फोन आया और उसने धमकी दी कि आज तो तू बच गया, लेकिन हम तुझे फिर गोली मार देंगे। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची व साक्ष्य जुटाए गए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.