Rohtak Accident News Today: Head-on collision between school van and school bus in Rohtak
![]() |
सड़क हादसे के बाद स्कूल वैन को हटाते हुए। |
हरियाणा न्यूज रोहतक : दिल्ली हिसार नेशनल हाईवे पर रोहतक स्थित ड्रेन नंबर 8 के पास एक वैन और स्कूल बस के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। एक्सीडेंट कितना भयानक था कि स्कूल वैन के परखच्चे उड़ गए। हादसे का कारण धुंध बताई जा रही है। क्सुयोंकि सुबह के समय विजिबिलिटी 10 मीटर से भी कम थी और जिसकी वजह से मारुति वैन व प्राइवेट स्कूल बस की आमने-सामने की टक्कर हो गई। गनीमत रही कि हादसे में वैन व स्कूल बस में सवार लोग बाल-बाल बच गए।
मिली जानकारी के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब प्राइवेट स्कूल बस छात्रों को लेकर रोहतक-हिसार रोड़ पर स्थित अपने स्कूल की तरफ जा रही थी। जबकि स्कूल वैन चालक भी अपने रुट के बच्चों को लेकर सामने से आ रही थी। इसी दौरान जब दोनों गाड़ियां हिसार रोड़ स्थित ड्रेन नंबर 8 के पास पहुंची तो धुंध अधिक होने के कारण कुछ दिखाई नहीं दिया और आपस में टकरा गए।
स्कूल वैन और स्कूल बस की टक्कर होने से उन में सवार छात्रों में चीख पुकार मच गई। हादसा होते ही रह गई हूं और आसपास के लोगों की भीड़ वहां पर जुट गई और दोनों वाहनों में फंसे छात्रों को पड़ी मशक्कत कर बाहर निकाला। गनीमत यह रही कि इस हादसे में सभी छात्र बाल बाल बच गए। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी ।
हरियाणा सरकार ट्रैफिक नियमों का पालन करवाने व स्कूलों पर अनेक नियम लागू किए हुए हैं साथ ही स्कूल वाहनों पर रंग भी अलग करवाना लाजमी होता है ताकि स्कूल वाहन की दर से पहचान हो सके। लेकिन आज भी काफी स्कूलों की बसों हुआ बहनों पर सरकारी नियमों के मुताबिक ना ही तो रंग है और ना ही उनके अंदर दूसरी कोई मूलभूत सुविधाएं हैं। जिस स्कूल वैन का रोहतक में एक्सीडेंट हुआ उसे स्कूल वाइन पर भी कंपनी के द्वारा दिया गया रंग ही है जबकि उसे वन का प्रयोग छात्रों को ले आने ले जाने के लिए किया जाता है तो ऐसे में उसे स्कूल वैन कारण पीला होना चाहिए।
रोहतक आरटीओ वाहनों पर नियमों को तोड़ने वाले वाहन चालकों पर शिकंजा कसने का दावा तो करते हैं लेकिन उनके नाक नीचे धडेले से ऐसे काफी वहां चल रहे हैं जो ट्रैफिक नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। वह केवल ओवरलोडिंग ट्रैकों के पीछे लगे हुए हैं और बाकी वाहन चालक ट्रैफिक नियमों की कोई परवाह नहीं कर रहे और ना ही उन्हें इसकी कोई परवाह है।
नोट : हरियाणा न्यूज पर प्रकाशित करवाने के लिए मेल करें :- sunilkohar@gmail.com
या व्हाट्सएप करें : 7015156567
Haryana News WhatsApp group link
WhatsApp channel link ko follow kre
ये खबरें भी पढ़ें :-
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.