Site icon KPS Haryana News

Rohtak accident news today: रोहतक में प्राइवेट बस और यूनिवर्सिटी की बस भिड़ी, दर्जन भर से अधिक घायल

 बसों की भिड़ंत में घायलों को उपचार के लिए पीजीआई रोहतक में करवाया भर्ती 

हरियाणा न्यूज रोहतक : रोहतक सोनीपत मार्ग पर गांव कंसाला के पास यूनिवर्सिटी बस और प्राइवेट बस के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों बसों में सवार एक दर्जन से अधिक घायल हो गए। घायलों का उपचार के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

बुधवार की सुबह कोर ज्यादा होने के कारण दृश्यता कम होने के वजह से वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि कोहरे के कारण रोहतक सोनीपत मार्ग पर गांव कंसाला के पास सोनीपत यूनिवर्सिटी की बस और एक प्राइवेट बस के बीच भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दोनों बसों में सवार कई लोग घायल हो गए। राहगीरों और एंबुलेंस की मदद से घायलों को उपचार के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही रोहतक पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जा शुरू कर दी। 

बसों की भिड़ंत में ये हुए घायल 

रोहतक सोनीपत मार्ग पर दो बसों की टक्कर होने से बसों में सवार 27 वर्षीय सोनम, 20 वर्षीय मुस्कान, 27 वर्षीय नसीब, 34 वर्षीय संतोष, 20 वर्षीय विकास, 19 वर्षीय प्रियांशु, 14 वर्षीय हिमांशु, 66 वर्षीय देव सिंह, 28 वर्षीय अन्नु, करीब 43 वर्षीय अशोक, 60 वर्षीय दिलबाग, 34 वर्षीय प्रदीप, 41 वर्षीय बबीता व 50 वर्षीय प्रताप घायल हो गए। जिनको  रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया है।

ये भी पढ़ें : Delhi Hisar National Highway Accident Today : धुंध ने रोकी रफ्तार, दिल्ली हिसार हाईवे पर टकराए कई वाहन 

Fatehabad accident news today 

JJP Office in Narnaund opening : नारनौंद हलके के विकास के लिए पूरा रोड मैप तैयार; जल्द मिलेगी बाईपास की सौगात – दुष्यंत चौटाला

नरकीय जीवन जीने को मजबूर सरसौद गांव के ग्रामीण : प्रशासन नहीं ले रहा सुध

रोजगार समाचार हरियाणा

Share this content:

Exit mobile version