Robbery case on Barwala Banbhauri Road: One arrested in robbery case after two years
कैश कलेक्शन एजेंट के साथ मारपीट कर हथियार के बल पर रुपए छीनने के मामले में आरोपी गिरफ्तार
Barwala News : बरवाला
थाना पुलिस ने रीगल वाइन ग्रुप के कैश कलेक्शन एजेंट के साथ मारपीट कर
हथियार के बल पर रुपए छीनने के मामले में
कार्रवाई करते हुए एक
ओर आरोप
ित को पकड़ने में सफलता हासिल की है।
एएसआई उपेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी सुशील उर्फ शीलू ने अपने साथियों सहित रीगल वाइन ग्रुप में कैश कलेक्शन इंचार्ज के रूप में कार्य करने वाले बरवाला निवासी संदीप और उसके साथी के साथ मारपीट कर, पिस्तौल के बल पर 60 हजार रुपए छीने थे। जिसके बारे में थाना बरवाला में संदीप की शिकायत पर 7 सितंबर 2022 को बरवाला
थाना में मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस ने दो साल बाद इस मामले में वार्ड नंबर 6 बरवाला निवासी सुशील उर्फ शीलू को गिरफ्तार किया गया है।
शिकायतकर्ता ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह 06.09.2022 को अपने साथी सहित गाड़ी में बरवाला स्थित शराब के ठेकों से कैश कलेक्शन करके बनभौरी रोड़
की तरफ जा रहे थे कि वार्ड नंबर 7/8 बरवाला के पास कुछ लडको ने उन पर हमला कर दिया और उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। साथ ही पिस्तौल के बल पर गाड़ी में रखे 60 हजार रुपए उठा
कर मौके से भाग गए।
एएसआई उपेंद्र सिंह ने बताया कि उपरोक्त
मामले में दो आरोपि
त सोनू उर्फ भाना और सचिन को
पुलिस पहले ही गिरफ्तार क
र चु
की है। आरो
पित सुशील और शीलू इ
स मामले में पिछले 2 साल से भगोड़ा था। जिसे गिरफ्तार किया गया है। आरो
पित को पूछताछ उपरांत अदालत
में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.