Delhi-Sirsa Highway पर हिसार में गाड़ी चालक से लूटपाट, गाड़ी, मोबाइल फोन और रुपए छीन बदमाश फरार

Robber robbed in Hisar on Delhi-Sirsa highway, miscreant absconded after robbing car, mobile phone and money


हिसार में पिस्तौल दिखाकर छीनी गाड़ी, नकदी और सामान
Hisar News Today : हिसार जिले के अग्रोहा क्षेत्र में दिल्ली-सिरसा हाईवे पर लांधड़ी टोल प्लाजा के पास दिल्ली निवासी एक व्यक्ति को पिस्तौल दिखाकर 3 युवकों ने गाड़ी छीन ली। तीनों युवक गाड़ी, मोबाइल व अन्य सामान छीन कर फरार हो गए। पुलिस ने लूट की इस वारदात पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


अग्रोहा थाना पुलिस को दी शिकायत में दिल्ली निवासी रोहित डबास ने बताया कि वह 12 नवम्बर रात को अपने दो जतिन के साथ अपनी गाड़ी लेकर रेवाड़ी गंगा नगर जा थे। उन्होंने कहा कि रात को करीबन 12 बजे जब हम लांधड़ी टोल प्लाजा से कुछ दूर पहले थे, तो हमारी गा सामने पीछे से एक गाड़ी आई, जिसमें 3 लडक़े दो लडक़े उतरे और मेरी गाड़ी के ड्राइवर साइड आए। पिस्टल दिखाकर पूछा, कहां से हो, मैंने शीशा नीचे किया। 

जिसके बाद उन्होंने पूछा कि कहां से हो और मैंने कहा कि बहादुगढ़ दिल्ली के हैं। उन दोनों लडक़ों के हाथ में पिस्टल थे। एक लडक़ा जो शरीर में पतला था, ने अन्दर से मेरी गाड़ी की चाबी निकाल ली और हम दोनों को पिस्टल दिखाकर बाहर आने को कहा। मैं और जतिन गाड़ी से बाहर आ गए। फिर उन दोनों ने कहा जो तुम्हारे पास है, सब दे दो सब कुछ गाड़ी में है। फिर दाड़ी वाले एक दूसरे लडक़े ने जतिन की पैंट की जेब से फोन निकाल लिया।

हम दोनों को पीछे मुडक़र भागने के लिए कहा। वो दाड़ी वाला युवक मेरी गाड़ी में बैठ गया और दूसरे ने अपनी गाड़ी में बैठकर दोनों गाडिय़ों को हिसार की ओर लेकर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि मेरी गाड़ी में मेरा फोन, पर्स, घड़ी, 12 हजार नकद और एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड, गाड़ी की आरसी और अन्य जरूरी कागजात थे तथा मेरे दोस्त जतिन के आई फोन, पर्स, 2 क्रेडिट कार्ड, 3 डेबिट कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और 10 हजार नकद व हम दोनों के पहनने के कपड़े थे, ये सब साथ में ले गए।

उसके बाद उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। अग्रोहा पुलिस ने गाड़ी चालक रोहित डबास की शिकायत पर पिस्तौल दिखाकर गाड़ी छीनने, नगदी व अन्य सामान छीन कर ले जाने के आरोप में 3 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

नकाबपोश बदमाशों ने फोन छीन युवक को नहर में फेंका, पिस्तौल के बल पर मोबाइल फोन छीन पूछा अकाउंट का पासवर्ड

Masked miscreants snatched : नकाबपोश बदमाशों ने फोन छीन युवक को नहर में फेंका, पिस्तौल के बल पर मोबाइल फोन छीन पूछा अकाउंट का पासवर्ड

Share this content:


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Previous post

Block level Traffic Rules Exam : स्कूली छात्रों ने दी ब्लॉक स्तरीय यातायात नियमों की परीक्षा, विभिन्न स्कूलों के 87171 छात्रों ने दी परीक्षा

Next post

Masked miscreants snatched : नकाबपोश बदमाशों ने फोन छीन युवक को नहर में फेंका, पिस्तौल के बल पर मोबाइल फोन छीन पूछा अकाउंट का पासवर्ड

Post Comment

Hansi

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading