Road accident on Jind bypass, car jumped from divider to the other side, collided with car coming from the other side
कैथल फ्लाइओवर के पास बाइपास पर दो कारों की टक्कर, एक की मौत, चार गंभीर
Jind Road Accident in Delhi Patiala National Highway पर Jind बाईपास पर स्थित कैथल फ्लाईओवर के नजदीक दो कारों के बीच भिड़ंत होने से एक युवक की मौत हो गई। दरअसल एक अज्ञात परिस्थितियों में एक कार अज्ञात परिस्थितियों में अनियंत्रित होकर डिवाइडर से कूद कर दूसरी साइड आ गई। दूसरी तरफ से डिवाइडर कूद कर आई कार सामने से आ रही दूसरी कार से टकरा गई। इस सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मंगलवार की देर शाम को जींद में Jind Narwana Road हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये सड़क हादसा उस समय हुआ जब पिंडारा निवासी ओमबीर अपने साथी धनखड़ी निवासी बिजली मिस्त्री रोबिन के साथ गांव धनखड़ी से अपनी कार में सवार होकर पिंडारा गांव जा रहे थे। जब उन्होंने अपनी कार को कैथल रोड़ से बाइपास पर लेकर कुछ ही दूरी का सफर तय किया था कि पीछे से आ रही एक बस चालक ने उनकी कार से बस को निकाल कर कट मार दिया।
बताया जा रहा है कि बस चालक द्वारा अचानक आगे आकर कट मारने से तेज रफ्तार कार की बस में टक्कर लगने से बचाने के प्रयास में पिंडारा निवासी ओमबीर अपनी कार को नियंत्रित नहीं कर पाया और उसकी कार डिवाइडर से कूदते हुए सड़क के दूसरी तरफ दिल्ली की तरफ से आ रही दूसरी कार से टकरा गई। दोनों कारों के बीच टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए और दोनों कारों में सवार लोग उनमें फंस गए।
राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस व एंबुलेंस को दी और गाड़ियों में फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने में जुट गए। कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ियों में फंसे लोगों को बाहर निकाल कर उपचार के लिए जींद के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच कर गांव पिंडारा निवासी ओमबीर को मृत घोषित कर दिया। जबकि उसके साथ कार में आ रहे धनखड़ी निवासी रोबिन की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया।
वहीं दूसरी तरफ से आ रही कार में सवार सभी लोग पहलवान बताए जा रहे हैं और ये अखाड़े में प्रेक्टिस करने के लिए जा रहे थे। जिनमें सोनीपत के सेवली गांव निवासी दिनेश, माहरा गांव निवासी विनित और पंजाब के लुधियाना के आलमवीर निवासी मनकरण सवार थे। कार की टक्कर लगने से इनकी कार ने हाईवे पर तीन से चार बार पलटी खाई और 3 लोग घायल हो गए। उनका उपचार जींद के ही नागरिक अस्पताल में किया जा रहा है।
आपको बता दें कि गांव पिंडारा निवासी ओमबीर मकानों में पीवीसी करने का काम करता था और इन दिनों उसने धनखड़ी गांव में एक मकान पर पीवीसी का काम लिया हुआ था। जब वो दिन भर का कर रोबिन के साथ अपने गांव पिंडारा आ रहा था तो रास्ते में हुए सड़क हादसे में ओमबीर की मौत हो गई। जबकि धनखड़ी निवासी बिजली मिस्त्री रोबिन गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है। बुधवार को पुलिस मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाएगी।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.