Road accident in Punjab: Two friends from Haryana killed, three critical after car overturns in Patiala
सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, तीन घायल
पंजाब के पटियाला में कार पलटने से हरियाणा के दो दोस्तों की मौत हो गई। वहीं 3 युवक घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी दोस्त एक रिंग सेरेमनी में शामिल होने के लिए पंजाब के संगरूर में गए थे। वापसी के दौरान तड़के करीब 3 बजे पटियाला में घनी धुंध थी। धुंध के कारण ड्राइवर को आगे का रास्ता साफ नहीं दिख पाया और कार पलट गई। हादसा इतना भयानक था कि दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
पंजाब पुलिस को जैसे ही हादसे की सूचना मिली, वे तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल युवकों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। तीन घायलों में से एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार जाखल मंडी के 4 दोस्त अंशुल गर्ग, अतुल गोयल, हिमांशु गोयल, चैरी खिप्पल अपने एक दोस्त की रिंग सेरेमनी में शामिल होने के लिए शाम को कार में सवार होकर संगरूर के दिड़बा के लिए निकले। रास्ते में मुनक में एक और दोस्त कार में सवार हो गया। कार्यक्रम खत्म होने के बाद देर रात सभी युवक कार में वापस जाखल की तरफ आ रहे थे। मृतक दोनों युवक अविवाहित थे। उनकी उम्र लगभग 25 वर्ष थी।
पटियाला के पातड़ा थाने के अधिकारी ने बताया कि फोन पर दुर्घटना की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। लग रहा है कि धुंध में ओवरटेक के कारण कार बेकाबू होकर टकराई है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो बहुत ज्यादा धुंध थी। विजिबिलिटी ना के बराबर थी।
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.