Verification: b1e7fd82dbe5d790

Road accident in Hansi :  सिसाय गांव के पास कार चालक ने बाइक सवारों को मारी टक्क

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Road accident in Hansi: Car driver hits bike riders near Sisai village

हांसी उचाना मार्ग पर गांव सिसाय के पास हादसा 

Hansi News : हांसी उचाना मार्ग पर गांव सिसाय स्थित एक पेट्रोल पंप के पास अज्ञात कार चालक में युवकों को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल युवकों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायल युवक मालिक होंडा एजेंसी हांसी में सेल्समैन है। पुलिस ने घायल युवक की शिकायत पर अज्ञात कार्यालय के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

सिसाय गांव के पेट्रोल पंप के पास कार ने बाइक को मारी टक्कर 

हांसी सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव सिसाय बोलान निवासी सचिन ने बताया कि वो बा कक्षा की पढ़ाई कर रहा है और साथ में मालिक होंडा एजेंसी हांसी में सेल्समैन की नौकरी करता है। सचिन ने बताया कि रात को करीब 7:30 बजे वह और उसके गांव का उसका दोस्त शशि अपनी प्लेटिना बाइक पर सवार होकर अपने घर आ रहे थे कि जब वह अपने गांव के पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तो हांसी तरफ से एक तेज रफ्तार से सफेद रंग की कार आई और उनके बाइक को टक्कर मार दी।

लोगों ने डायल 112 पुलिस टीम को किया फोन 

कार की टक्कर मारने से वो दोनों सड़क पर गिर गए। वहीं हादसे को अंजाम देकर कार चालक अपनी कार सहित मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने इस हादसे की जानकारी डायल 112 पुलिस टीम को दी तो पुलिस ने उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। हांसी सदर थाना पुलिस ने सेल्समेन सचिन की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अज्ञात गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment