Verification: b1e7fd82dbe5d790

Road Accident : कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Road Accident: Bike rider dies after being hit by car

Panipat Haryana News Today : पानीपत के जाटल रोड़ पर शनि मंदिर के पास एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।

थाना पुराना औद्योगिक में रविन्द्र सिंह निवासी सुताना ने दी शिकायत में बताया कि रात के समय उसका भाई, उसके चाचा का लड़का सिंदर निवासी सुताना बाइक पर गांव सुताना से किसी काम से अपने गांव सुताना से पानीपत जा रहे थे। पीछे-पीछे वह दूसरी बाइक पर था।

जब वह जाटल रोड़ शनि मंदिर नदी पर पहुंचे तो सामने से एक कार चालक बड़ी तेज व गफलत लापरवाही से चलाता हुआ आया जो सीधी टक्कर उसके चाचा के लड़के सिंदर की बाइक में मारी। टक्कर लगते ही मौके पर उसका भाई सड़क पर जा गिरा, जिससे उसके सिर पर चोट आई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह हादसा कार चालक ने लापरवाही से चलाकर किया है। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवाया। कार चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

 

Fatehabad Haryana News : टोहाना में सुनार की दुकान पर लूट, पिस्तौल के बल पर लूट की वारदात को अंजाम

Fatehabad Haryana News : टोहाना में सुनार की दुकान पर लूट, पिस्तौल के बल पर लूट की वारदात को अंजाम

Jind News Today : सफीदों में गोली मारकर हत्या करने के मामले में खुलासा, पुलिस ने कुंडली खंगाली तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए

Jind News Today : सफीदों में गोली मारकर हत्या करने के मामले में खुलासा, पुलिस ने कुंडली खंगाली तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए

 

Leave a Comment