Rigging in Anganwadi construction work, confusion in laying tiles on the floor, Education Department took action – jakhal news
Haryana News Today : टाइल्स युक्त फर्श में रोड़ी डालने की बजाय पुराने फर्श को तोड़कर ही किया जा रहा काम अधिकारियों ने रुकवाया। जाखल क्षेत्र के गांव उदयपुर की आंगनबाड़ी के एक होल कैमरे, बरामदे व रसोई में टाइल्स युक्त फर्श लगाने के काम में गोलमाल किए जाने का मामला सामने आया है।
इस काम में की जा रही अनियमित की जानकारी मिलने पर शिक्षा विभाग के कनिष्ठ अभियंता ने काम रुकवाने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि इसकी जांच करने के बाद ही आगे के काम शुरू किया जाएगा।
जाखल के गांव उदयपुर की आंगनबाड़ी में करीब डेढ़ लाख रुपए की लागत से जिला परिषद के अंतर्गत निर्माण कार्य किया जा रहा है फिलहाल आंगनबाड़ी में फर्श का निर्माण कार्य करते हुए यहां पर टाइल्स लगाई जानी है पुराने फर्श को तोड़ा हुआ है।
ग्रामीणों ने बताया कि पुराने फर्श को तोडने के बाद अन्य नियम सामग्री डालने की बजाय पुराने तोड़े गए फर्श पर ही नई टाइल्स लगाई जाने की तैयारी की जा रही है।
मीडिया की ओर से जैसे ही इसका जायजा लेकर अधिकारियों से जानकारी ली गई तो शिक्षा विभाग के जाखल ब्लॉक कनिष्ठ अभियंता कपिल कुमार ने तुरंत ठेकेदार को निर्माण कार्य में कोई भी गड़बड़ी न करने और फिलहाल के लिए काम रोकने के आदेश दिए।
कनिष्ठ अभियंता कपिल कुमार ने कहा कि फर्श पर रोड़ी बिछाई जाएगी इसके बाद ही टाइल्स लगाई जाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी तरह की गड़बड़ी पाई जाती है तो विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Share this content: