Rewari News Today: Complaints of common people should be resolved on time- Education Minister Seema Trikha reprimanded Rewari Police
जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में 11 मामले निपटाए, पांच को रखा गया लंबित
हरियाणा न्यूज/रेवाड़ी : रेवाड़ी में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने ट्रैक्टर चोरी के एक मामले में पुलिस विभाग को फिर से कार्यवाही शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखकर पुलिस अधीक्षक स्वयं इस मामले की जांच करवाएं। स्थानीय बाल भवन के सभागार में आयोजित हुई जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में आज कुल 16 परिवार रखे गए, जिनमें से 11 का मौके पर समाधान कर दिया गया और पांच मामलों को लंबित रखते हुए उनमें प्रभावी किए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं। बैठक में गांव ढालियावास निवासी मुकेश ने बताया कि पांच साल पहले उसका ट्रैक्टर चोरी हो गया था। इस मामले में उसके पास सीसीटीवी फुटेज है, जिसमें पांच आदमी ट्रैक्टर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। डीएसपी आशीष ने बताया कि इस केस की तीन बार जांच करवाई गई। एक आरोपी को पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर भी लेकर आई, लेकिन आरोप साबित नहीं हुआ। अब इस केस को अनट्रेस की सूची में डाल दिया गया है। शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने निर्देश दिए कि वादी द्वारा दी गई सीसीटीवी फुटेज की पुलिस अधीक्षक जांच कर इस मामले में फिर से कार्यवाही करें।
गांव बोहतवास अहीर निवासी बाबूलाल ने अपनी शिकायत में बताया कि करीब आठ महीने पहले उसके बेटे की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को तो पकड़ लिया है, लेकिन बाकी दो आरोपी अभी गिरफ्तार नहीं किए गए हैं। डीएसपी आशीष ने बताया कि जो दो और आरोपी बताए जा रहे हैं, उनसे पूछताछ की जा चुकी है, किंतु उनका आरोप साबित नहीं हुआ। अब उनका पोलिग्राफिक टेस्ट करवाया जाएगा।
शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने बैठक में विभिन्न मामलों की सुनवाई करते हुए अधिकारियों को समय पर जन शिकायतों का निवारण किए जाने के निर्देश दिए। जिससे कि आम जनता को न्याय के लिए इधर-उधर भटकना ना पड़े। उपायुक्त राहुल हुड्डा ने शिक्षा मंत्री को आश्वस्त किया कि बैठक में जो निर्देश दिए गए हैं, उनकी पालना सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर रेवाड़ी जिला उपायुक्त राहुल हुड्डा, पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित, अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम चौहान, नगर परिषद चेयरमैन पूनम सहित अनेक अधिकारी, जिला कष्ट निवारण समिति के सदस्य एवं कोसली के एसडीएम उदय सिंह, बावल के एसडीएम मनोज कुमार, रेवाड़ी के एसडीएम विकास यादव, जिला राजस्व अधिकारी राकेश कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सारवान, रामपाल यादव इत्यादि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें:-
Jind News : जुलाना सड़क हादसे में साइकिल सवार की मौत, खेत में जाते समय कार ने मारी टक्कर,
कांग्रेस नेता डॉक्टर चौधरी बोल : धर्म जात के नाम पर बांटने वाली सरकार का आया जाने का वक्त,
Top News Today: दिल्ली पुलिस का जवान राजस्थान में गिरफ्तार, चरखी दादरी में बहन की ससुराल में फायरिंग कर हत्या,
प्रिंसिपल ने छात्रा से की बेरहमी से मारपीट, कपड़ों में निकला बाथरूम ,
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.