Timings of trains from Rewari-Hisar and Delhi to Hissar changed, trains will run as per new time table from February 1
रेलवे विभाग ने जारी किया नया टाइम टेबल
रेलवे विभाग ने दो सवारी गाड़ियों के टाइम टेबल में बदलाव किया है। ये दोनों गाड़ियां गाड़ीसंख्या 05632 रेवाड़ी-हिसार वगाड़ी संख्या 54423 नई दिल्ली-हिसार है। जिनके रेवाड़ी व दिल्ली से चलने के समय में बदलाव हुआ है। जिसके कारण इनका हांसी में भी पहुंचने के समव में बदलाव हुआ है। यह बदलाव एक फरवरी को लागू होगा।
रेलवे विभाग द्वारा जारी किए गए नए टाइम टेबल के अनुसार प्रतिदिन रेवाड़ी से चलकर हिसार आने वाली सवारी गाड़ी 1 फरवरी से रात 8 बजकर 55 मिनट पर हांसी रेलवे जंक्शन पर पहुंचेगी व 2 मिनट के ठहराव के बाद हिसार के लिए रवाना होगा। फिलहाल यह गाड़ी प्रतिदिन रात 9 बजकर 42 मिनट पर हांसी रेलवे जंक्शन आ रही है जो दो मिनट रुकने के बाद 9:44 पर हिसार के लिए चलती है। इसी प्रकार रेलवे विभाग ने दिल्ली से हिसार आने वाली सवारी – गाड़ी के टाइम टेबल में भी बदलाव किया है। रेलवे विभाग द्वारा जारी किए गए नए टाइम टेबल के अनुसार ये यह गाड़ी 1 फरवरी से रात 9 बजकर 42 मिनट पर हांसी रेलवे जंक्शन पर आएगी और 2 मिनट के ठहराव के बाद 9:44 बजे हिसार के लिए चलेगी।
मौजूदा समय के अनुसार फिलहाल यह गाड़ी प्रतिदिन रात 10 बजकर 6 मिनट पर हांसी रेलवे जंक्शन पर आ रही है और दो मिनट रुकने के बाद हिसार के लिए चल रही है। हांसी से हिसार की यात्री करने वाले यात्रियों को अब समय से पहले ही ये दोनों गाड़ियां हांसी रेलवे जंक्शन पर मिलने लगेंगी। बता दें कि गाड़ी संख्या 05632 रेवाड़ी से हिसार वाली गाड़ी के टाइम टेबल में बदलाव करने के बाद यात्रियों को 47 मिनट पर हांसी रेलवे जंक्शन पर पहुंचना होगा। वहीं गाड़ी संख्या 54423 दिल्ली से हिसार वाली गाड़ी के टाइम टेबल में बदलाव होने से यात्रियों को 20 मिनट पहले हांसी रेलवे जंक्शन पर पहुंचना होगा। ऐसे में यात्रियों का समय भी बचेगा।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.