Retired master threatens Tehsildar of Narnaund, retired master satbir lohan says today I have come to reform you, I do whatever I decide – Narnaund News
हरियाणा न्यूज नारनौंद : हिसार जिले के नारनौंद तहसील कार्यालय के तहसीलदार को कस्बे के ही एक रिटायर्ड मास्टर ने धमकी दी है कि वह उसे सुधारने के लिए ही तहसील कार्यालय में आया है और वो जो ठान लेता है पूरा करके रहता है। नारनौंद पुलिस में इस मामले में कार्रवाई करते हुए तहसीलदार की शिकायत पर रिटायर्ड मास्टर के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
नारनौंद थाने में दी शिकायत में नारनौंद के तहसीलदार तरुण प्रकाश ने बताया कि 11 जुलाई की दोपहर करीब 12 बजे तहसील कार्यालय परिसर में न्यायालय सहायक कलेक्टर के ऑफिस में बैठकर कर्मचारियों के साथ राजस्व विभाग के कार्यों का निपटान कर रहे थे इसी दौरान एक आदमी ऊंची ऊंची आवाज में बोलते हुए कह रहा था कि मुझे तहसीलदार से मिलना है और न्यायालय सहायक रजिस्टर में घुस गया।
तहसीलदार तरुण प्रकाश का आरोप है कि न्यायालय के अंदर आने के बाद जब उसे कहा गया कि यह न्यायालय है और इसके अंदर कोई भी ऊंची आवाज में बातचीत नहीं कर सकता तो उसे व्यक्ति ने कहा कि उसे मास्टर सतबीर रोहन कहते हैं और वो तुम्हें जाने की तहसीलदार को सुधारने के लिए आए हैं तुमने सर्टिफिकेट के नाम पर ₹100 कैसे ले लिए। जब उसे कहा गया कि इसकी आप लिखित में शिकायत है तो रिटायर्ड मास्टर सतबीर लोहान ने कहां की हो जल्दी उसे पड़वा कर रहेगा। तहसीलदार ने बताया कि मास्टर सतबीर लोहान इतने गुस्से में था कि उसने राजपुरा निवासी संजय की टेबल पर रखी एक शिकायत को भी तैश में आकर फाड़ते हुए बोला कि उसका नाम मास्टर सतबीर लोहान है वो जो ठान लेता है वह करके ही दम लेता है, याद रखना तुम्हें छोडूंगा नहीं और इस तरह से धमकी देते हुए न्यायालय परिसर से बाहर निकल गया।
तहसीलदार तरुण प्रकाश ने शिकायत में बताया कि जिस समय मास्टर ने उसे धमकी दी उसे समय न्यायालय परिसर में राजपुरा निवासी संजय, राजपुरा से पटवारी सोमराज सहित ओर न्यायालय परिसर में मौजूद थे। नारनौंद पुलिस ने तहसीलदार तरुण प्रकाश की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए रिटायर्ड मास्टर नारनौंद निवासी सतबीर लोहान के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, धमकी देने और न्यायालय परिसर में ऊंची आवाज में बात करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आज की हरियाणा की ताजा खबरें :–
हरिद्वार से आ रहे मामा भांजे की शामली सड़क हादसे में मौत, जींद सफीदों रोड़ पर भी दो की मौत,
डीसी प्रदीप दहिया पहुंचे नारनौंद, अधिकारियों को लगाई फटकार, एसडीओ व सचिव का तबादला करने के आदेश, जाने नारनौंद में किस बात को लेकर अधिकारियों पर भड़के डीसी,
कांवड़ यात्रा व शिवरात्रि को लेकर हरियाणा पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, ये गलती करते ही पहुंच सकते हैं जेल,
Jind News Today: मंजू होटल के कमरे में मिला महिला का शव, हत्या की आशंका जताई, दोस्त के साथ मंगलवार को बुक करवाया था होटल में कमरा बुक,
हांसी से बड़ी खबर : हीरो एजेंसी के मालिक के हत्याकांड का मामला, जजपा नेता की हत्या करने में मंत्री और चेयरमैन का नाम आया सामने, जल्द हो सकती है गिरफ्तारी,
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.