Republic Day 2024 Celebration in Hansi :
लोकसभा सांसद बृजेंद्र सिंह ने हांसी में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में फहराया राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा
![]() |
हांसी में गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम प्रस्तुत करते छात्र। |
भारत दुनिया में एक बड़ी ताकत के तौर पर पहचान बनाने में रहा कामयाब: सांसद बृजेंद्र सिंह
हरियाणा न्यूज हांसी,26 जनवरी 2024 : हांसी के राजकीय महाविद्यालय के प्रांगण में उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन हुआ। लोकसभा सांसद बृजेंद्र सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को फहराया और परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद तथा एसडीएम मोहित महराणा भी साथ रहे। इससे पूर्व उन्होंने शहीद स्मारक व बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी ।
![]() |
गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में देश भक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत करते छात्र। |
सांसद बृजेंद्र सिंह ने उपमंडल वासियो को 75 वे गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अपने संबोधन में कहा कि आज ही के दिन 75 वर्ष पहले हमारा संविधान लागू हुआ था आज यह ऐतिहासिक दिन देशवासियों को एक मजबूत राष्ट्र के रूप में आगे बढ़ाने के लिए साहस और प्रेरणा देता है। यह दिन हमें भारत गणराज्य की स्थापना की याद दिलवाता है। इस दिन हम उन महापुरुषों को भी याद करते हैं जिन्होंने भारत को स्वतंत्रता दिलाने और भारतीय संविधान को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । इनकी बदौलत ही भारत आज एक गणराज्य देश कहलाता है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ,सरदार भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद लाला लाजपत राय ,सरदार वल्लभभाई पटेल , लाल बहादुर शास्त्री तथा दीनदयाल उपाध्याय सरीखे अनेक महापुरुषों ,स्वतंत्रता सेनानियों ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। देश हमेशा इन महापुरुषों का ऋणी रहेगा।
![]() |
गणतंत्र दिवस पर धार्मिक प्रस्तुति देते हुए छात्र। |
सांसद ने कहा कि भारत दुनिया में एक बड़ी ताकत के तौर पर अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहा है इसका श्रेय हमारे उन राजनेताओं को, कर्मठ किसानों,मजदूरों, कारीगरों तथा वेज्ञानिको को जाता है जिन्होंने दिन-रात एक करके देश को विकास की गति प्रदान की। आज हमारा देश प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चहुमुखी प्रगति कर रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जन सेवा और जनता के बीच दीवार बन चुकी व्यवस्था को न केवल बदलने का काम किया है बल्कि ऐसी व्यवस्था देने का प्रयास किया है जिसमें जन-जन को योजनाओं तथा सेवाओं का लाभ सरल तरीके से प्राप्त हो सके।
![]() |
देश भक्ति गीत पर कार्यक्रम प्रस्तुत करते छात्र। |
उन्होंने कहा कि गरीबों के सिर पर छत उपलब्ध करवाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 36000 से अधिक मकान बनाए गए हैं जबकि 16 000 मकान निर्माण अधीन है। सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने का काम किया गया है अब कोई किसी का हक नहीं मार सकता है। हरियाणा प्रदेश में फसलों की खरीद को सुविधाजनक बनाने के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल शुरू किया गया है इस पोर्टल से किसानों को अपनी फसल बेचने के साथ-साथ खाद, बीज और कृषि उपकरणों के लिए मिलने वाली आर्थिक सहायता प्राप्त करने में भी सुविधा हुई है राज्य सरकार का प्रयास किसानों की आय बढ़ाने के साथ-साथ बीज से बाजार तक हर कदम पर उनकी मदद करने का है । न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 14 फसलों की खरीद करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है।
![]() |
गणतंत्र दिवस पर कृतज्ञ दिखाते हुए छात्र। |
सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश में 1 लाख 10 हजार से अधिक युवाओं को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां दी गई है। उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े 9 वर्षों में राज्य सरकार द्वारा 33 हजार किलोमीटर लंबी सड़कों का सुधारीकरण और लगभग 7000 किलोमीटर नई सड़कों का निर्माण करवाया गया है आज प्रदेश का हर जिला राष्ट्रीय राजमार्गों से जुड़ चुका है। सड़क तंत्र की मजबूती के लिए 72 किलोमीटर लंबा पूर्वी डेडिकेटिड फ्रएट कॉरिडोर तथा 506 किलोमीटर लंबा वेस्टर्न डेडिकेटिड फ्रेट कॉरिडोर हरियाणा से होकर गुजरेगा जिसका फायदा प्रदेश वासियों को मिलेगा। यही नहीं केएमपी के साथ – साथ हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर भी बन रहा है और दिल्ली के सराय काले खा से करनाल तक आरआरटीएस रेल लाइन भी स्थापित की जा रही है।
![]() |
गणतंत्र दिवस पर झांकी निकालते हुए। |
स्वतंत्रता सेनानियों तथा शहीदों की परिजनों को किया सम्मानित: सांसद बृजेंद्र सिंह ने गणतंत्र दिवस समारोह में स्वतंत्रता सेनानी अमरनाथ, भगवान सिंह गोपाल सिंह , दले राम , चंदगी राम व चंदन सिंह के परिजनों तथा शहीद राजवीर सिंह की माता विमला देवी, महेंद्र सिंह के पुत्र कृष्ण कुमार, महावीर सिंह की धर्मपत्नी सावित्री देवी तथा चंद्रशेखर की धर्मपत्नी सुशीला देवी सम्मान स्वरूप शॉल व चद्दर भेंट सम्मानित किया।
![]() |
गणतंत्र दिवस पर परेड की सलामी लेते सांसद बृजेंद्र सिंह |
उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों ,कर्मचारियों समाजसेवियों को भी किया गया सम्मानित: सांसद बृजेंद्र सिंह ने एएसआई सरोज कुमार, अनिल कुमार, एसआई किशोर कुमार, सिपाही नरेश कुमार ,एस पी ओ जसविंदर सिंह ,प्रधान सिपाही जय भगवान, जलवाहक टिंकू, जलवाहक सुरेंद्र कुमार , होमगार्ड आशीष, महिला सिपाही जसमा देवी, एसडीएम कार्यालय के उपअधीक्षक धर्मवीर सिंह, प्रवाच सुनील कुमार, लिपिक कुलदीप सिंह ,लिपिक प्रीतम, सफाई कर्मचारी विक्रम, प्रसिद्ध समाजसेवी सतपाल खांडेवाला, खेलों के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करने पर नितिन व लक्ष्य, टीआरए सुरेश कुमार, सहायक वासाल वाकी आशीष मलिक, दीपक सेवादार ,उमरा गांव से सतबीर नंबरदार, ढंढेरि गांव से शमशेर नंबरदार, महिला एवं बाल विकास विभाग से सुपरवाइजर मोनिका, उपवन राजिक हितेश, वनरक्षक सुमित कुमार, कुलदीप माली ,कंप्यूटर ऑपरेटर उमेद कुमार, टी सी ओ विनय कुमार, सफाई कर्मचारी गोविंदा ,सफाई कर्मचारी कपिल गृह रक्षी विभाग से सोमनाथ, प्रवीण कुमार, आबकारी विभाग से किरण देवी, लोक निर्माण विभाग से एस डी ई सौरभ चौहान, लोक निर्माण विभाग से राजेश कुमार, डाटा एंट्री ऑपरेटर सोनू, राजकीय महाविद्यालय से डॉ रजनी सैनी, चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय वर्मा, नेत्र सहायक रजनी, सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग से अनूप कुमार ,पशु चिकित्सक डॉ सुनील कुमार, बिजली विभाग से लिपिक सरीना, पी जी टी बलवान सिंह, आईएफएस प्रदीप सैनी, श्री कृष्णा परम प्रणामी स्कूल से छात्रा पूजा डाबला राजकीय मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल हांसी के छात्र हर्ष जांगड़ा ,सुनील जालंधरा, अभिमन्यु सोनी, एस डी महिला महाविद्यालय की पर्यावरण विज्ञान की प्रोफेसर अंकिता पूनिया, कश्मीरी लाल ग्रोवर, कपिल नेहरू शर्मा, सहकारिता विभाग के सहायक रजिस्ट्रार सत्यवान, सुरेंद्र कुमार जे ई, सेवादार नवीन तथा नागरिक अस्पताल की नर्सिंग अधिकारी कविता को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। सांसद बृजेंद्र सिंह ने एसडीएम मोहित महराना के माता-पिता को भी सम्मानित किया।
![]() |
गणतंत्र दिवस पर हांसी में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित करते हुए सांसद बृजेंद्र सिंह |
इन विद्यालयों की टीमों ने दी शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां :समारोह में एसडी कन्या विद्यालय ,एसडी मॉडर्न पब्लिक स्कूल, आर्य कन्या स्कूल, बाबा बंदा सिंह बहादुर विद्यालय, तथा श्री काली देवी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, श्री कृष्ण प्रणामी विद्यालय माध्यमिक विद्यालय की सांस्कृतिक टीमों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति की भावना से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। कुल मिलाकर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों से 1137 विद्यार्थियों ने समारोह में आयोजित पीटी शो, कराटे इत्यादि विधाओं में भाग लिया।
![]() |
गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित करते हुए सांसद बृजेंद्र सिंह |
इन विभागों द्वारा निकाली गई झांकियां: गणतंत्र दिवस समारोह में शिक्षा विभाग ,पुलिस विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, वन विभाग, जन स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग विकास एवं पंचायती विभाग द्वारा झांकियां निकाल कर लोगों को केंद्र तथा हरियाणा सरकार द्वारा लागू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
![]() |
गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित करते हुए सांसद बृजेंद्र सिंह |
गणतंत्र दिवस समारोह में नगर परिषद के अध्यक्ष प्रवीण एलाहाबादी, उपपुलिस अधीक्षक धीरज कुमार, तहसीलदार नवजीत कौर बराड़, नायब तहसीलदार संदीप शर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार, भाजपा के जिला महामंत्री धर्मवीर रतेरिया ,अशोक कुमार कनौजिया, सुनील पाल वाल्मीकि, भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक ढालिया, भाजपा नेत्री गायत्री यादव ,सुशासन विभाग के जिला संयोजक राजमल वर्मा, नगर परिषद के ईओ राजाराम सहित सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी तथा अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
ये खबरें भी पढ़ें :-
हरियाणा पुलिस भर्ती में सरकार ने दी विशेष छूट, इन अभ्यर्थियों को होगा फायदा
Hansi News Today: हांसी में एंबुलेंस की टक्कर से घायल की उपचार के दौरान मौत
Bhuna News Today : अनुसूचित जाति के लोगों ने नपा अधिकारियों को बनाया बंधक
हिसार में कुत्ते को उठा ले गया चीता, लोगों में दहशत
Hisar Accident News Today : हिसार में पैदल चल रहे दो लोगों को कार ने मारी टक्कर : एक की मौत, एक घायल
Hisar News Today : हिसार के सक्षम बने सबसे कम उम्र के यूथ आइकॉन अवार्डी
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.