Reliance Jio Petrol Pump : पंप से तेल डलवा कर गाड़ी चालक बिना पैसे दिए फरार

0 minutes, 12 seconds Read

Driver absconded after filling petrol from Reliance Jio petrol pump without paying money

Hisar News : हिसार के चौथा मिल स्थित Reliance jio petrol pump Hisar पर रात को करीब 2 बजे एक गाड़ी चालक ने अपनी गाड़ी में साढे 3 हजार रुपए का तेल डलवाया और बिना पैसे दिए ही गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। गाड़ी के पीछे-पीछे पंप पर तेल डालने वाले कर्मचारियों ने पीछा किया और रास्ते में गाड़ी को पकड़ लिया। 112 पुलिस टीम को दी तो पुलिस टीमों के पर पहुंची। हिसार सदर थाना पुलिस ने पेट्रोल कर्मचारी की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

हिसार सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में हिसार जिले के गांव कुलेरी के रहने वाले राजेश ने बताया कि वह हिसार सिरसा रोड पर स्थित चौथ मिल पर Reliance jio petrol pump Hisar पर तेल डालने का काम करता है। 12 जनवरी की सुबह करीब 2 पेट्रोल पंप पर एक गाड़ी तेल डलवाने के लिए आई। उसे गाड़ी में 3499 का तेल डलवा कर गाड़ी चालक बिना पेमेंट की यही मौके से भाग गया। उसने तुरंत ही पेट्रोल पंप पर खड़ी मोटरसाइकिल लेकर गाड़ी का पीछा किया तो गाड़ी गोल्डी होटल के पास खड़ी हुई दिखाई दी। जब वह मौके पर पहुंचा और गाड़ी चालक के नाम पूछा तो उसने अपना नाम फतेहाबाद जिले के गांव नहला का रहने वाला अकक्षीत बताया। जबकि गाड़ी में उसके साथ तीन युवक और सवार थे। ‌जिन्होंने अपनी पहचान अंकित विनय गांव खोरड़ा व चौथे युवक ने अपनी पहचान गांव जाखोद खेड़ा निवासी ललित के रूप में बताई। उसने तुरंत ही इसकी सूचना डायल 112 पुलिस टीम को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और पीड़ित कर्मचारियों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मामले को सदर थाना रेफर कर दिया।

डायल 1112 पुलिस टीम गाड़ी में सवार चारों लोगों को पड़कर हिसार सदर थाना पुलिस लेकर पहुंची। हिसार सदर थाना पुलिस ने रिलायंस जिओ पेट्रोल पंप के कर्मचारी राजेश की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

 

ये खास समाचार भी पढ़ें : 
हिसार में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सुनी समस्याएं, किसान आंदोलन को लेकर भाजपा पर साधा निशाना
खनौरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन के लिए खेड़ी चौपटा से भारी संख्या में किसान रवाना

हांसी में करंट लगने से युवक की मौत

बवानी खेड़ा से युवती लापता
सीएम के एक्शन से कर्मचारियों में हड़कंप
गुगल न्यूज टूडे
Jind ki viral News
 
 

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading