Ratia Clashes between two parties over money transaction
KPS Haryana News :
रतिया शहर की इम्प्लाइज कॉलोनी में पैसे के लेन-देन को लेकर 2 पक्षों में जमकर घमासान हुआ, जिसके चलते एक लड़की व एक महिला घायल हो गई। मारपीट के दौरान गाड़ियों से भी तोड़ फोड़ की गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सहायता 112 की टीम मौके पर पहुंच गई और दोनों पक्षों को शांत किया। घायलों को रतिया के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया।
घायलों के एक पक्ष में इम्प्लाइज कॉलोनी निवासी जसमीन पुत्री हरदीप सिंह ने अपने मासड़ सुनील के अलावा उसके भाई अनिल व परिवार के अन्य आधा दर्जन लोगों पर घर में आकर कथित तौर पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। जसमीन ने बताया कि उसका पिता हरदीप कैटरिंग का काम करता है और वह काम के लिए गया हुआ था।
उन्होंने अपने मासड़ सुनील निवासी रत्ताखेड़ा से पैसे लेने थे और इसके लिए सुबह उसके माता-पिता ने उन्हें फोन किया था। आज सुबह जब घर में उसकी माता मनप्रीत कौर के अलावा उसका छोटा भाई मौजूद था तो उक्त लोग घर में आ गए। उक्त लोगों से पैसे मांगे तो पहले वह गाली-गलौज पर उतर आए और इसके पश्चात इन लोगों ने उसके बाल नोच कर पूरी तरह पीट दिया।
इसे देखते हुए शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने छुड़वा दिया। इसी तरह घायल हुई दूसरे पक्ष की महिला कैलाशो के पति राज कुमार ने उक्त परिवार पर घर में बुलाकर ही कथित तौर पर मारपीट करने तथा उनकी गाड़ी के साथ तोड़-फोड़ करने का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस को भी लिखित में शिकायत दी है। आपस में पैसों का लेनदेन था और इसके लिए इन्होंने हिसाब करने के लिए ही अपने घर में बुलाया था।
आरोप लगाया कि इन लोगों ने घर में बुलाकर ही उनके साथ विवाद कर लिया और जहां पहले उसकी पत्नी कैलाश के साथ काफी मारपीट की, वहीं उनकी गाड़ी को भी तोडफ़ोड़ कर दिया। हालांकि पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी थी लेकिन मामला पारिवारिक होने के कारण समझौते के प्रयास भी जारी थे।
ये समाचार भी पढ़ें :-
Haryana Sonipat : शराब तस्करी के मामले में सरपंच समेत 6 गिरफ्तार ,
Toll Plaza Accident : कार चालक ने टोल कर्मी को मारी टक्कर, मौत, बिना टोल दिए भाग रहा था कार चालक,
Latest Hisar Crime : 2 अवैध पिस्तौलों और 5 जिंदा कारतूसों समेत एक व्यक्ति काबू ,
Gohana News : अलग रह रही पत्नी की जमीन को धोखे से अपने नाम करवाया,
GJU Hisar : सुंदर नगर हिसार में जीजेयू के छात्रों पर हमला,
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.