Ransom of Rs 1 crore demanded in Jind, and threat of murder given if ransom amount is not paid
एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में तीन लोगों पर केस दर्ज
Haryana News Today : जींद शहर के एक व्यक्ति से एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगने व रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए तीन लोगों के खिलाफ फिरौती मांगने व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित का आरोपितों के साथ पहले ही जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।
जींद शहर की गांधी नगर कालोनी में रहने वाले श्यामलाल ने शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि प्रदीप गिल उसके भतीजे नीतिन का मित्र है। 15 अक्टूबर रात लगभग साढ़े नौ बजे के आसपास प्रवीण गिल ने उसके पास whatsapp call की, जिस पर उसने धमकी दी और कहा कि वह तीन दिनों के अंदर उसे परिवार सहित जान से मार देगा। फिर 16 अक्टूबर रात लगभग साढे. सात बजे प्रवीण गिल एक लड़के साथ लाल रंग की मोटरसाइकिल पर पीछे बैठकर आया। दूसरे लड़के ने अपने चेहरे को कपड़े से ढक रखा था।
उसने आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी दुकान के सामने आकर मोटरसाइकिल रोकी और उसकी तरफ इशारा करके उसकी पहचान करवाने के लिए लेकर आया। रात 11 बजकर 20 मिनट पर राजेश गोयत के उसके पास चार बार फोन आए जो उसने नहीं उठाए। उसके बाद फोन से वाइस रिकार्डिंग भेज कर उसे परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी।
श्यामलाल ने कहा कि राजेश गोयत, प्रवीण गिल व प्रदीप गिल ने प्रत्यक्ष तौर पर उससे मिलकर एक करोड़ रुपये बतौर रंगदारी की मांग कई बार की है और रुपये नहीं देने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ रंगदारी मांगने का मामला दर्ज जांच शुरू की है।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.