JD Mines से Haryana में मांगी फिरौती, खदान में रुकवाया काम / Haryana News Today

JD Mines से Haryana में मांगी फिरौती, खदान में रुकवाया काम

0 minutes, 7 seconds Read

Ransom demanded from JD Mines in Haryana, work stopped in the mine

Haryana News Today : Haryana ke नांगल चौधरी स्थित दौखेरा में JD mines के कांटे पर कुछ बदमाशों ने काम बंद करवाने की धमकी देते हुए फिरौती की मांगने का मामला सामने आया है। इसके बाद खदान से पत्थर भरकर बाहर निकल रहे डंपर का पीछे का डाला खोलकर रास्ते को अवरुद्ध कर दिया। स्थानीय पुलिस ने माइंस मैनेजर की शिकायत पर तीन आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दौखेरा स्थित जैंडी माइंस के मैनेजर पालम विहार गुरुग्राम के रहने वाले लक्ष्य खुराना ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कृष्ण उर्फ मैंडी गुर्जर, सुंदर, हवासिंह दोखेरा व एक अन्य सोमवार रात करीब साढ़े सात बजे JD mines के कांटे पर आ गए । उन्होंने वहां पर मौजूद कर्मियों को काम बंद करवाने की धमकी देते हुए मालिक को बुलाने की बात कही और काम बंद करवा दिया तथा रुपये की डिमांड की।

इसके बाद सभी आरोपित खान में पहुंच गए जहां ट्रैक्टर से पानी निकाला जा रहा था, वहां काम कर रहे महेंद्र व कवंर सिंह को धमकी देते हुए ट्रैक्टर बंद करवा दिए। आरोपितों ने उनसे भी कहा कि अपने मालिक को चौथ देने के लिए बोल देना। यह कहकर फिर खान के रास्ते में जाकर एक वाहन जो खदान से पत्थर भरकर बाहर आ रहा था, को रुकवा लिया। ड्राइवर को धमका कर गाड़ी कब्जे में लेकर डाला खोल दिया। इससे रास्ते में पत्थर बिखरवा कर काम बंद करवा दिया।

पीड़ित ने बताया कि कृष्ण उर्फ मैंडी, लालचन्द उर्फ कालू बटार दोखेरा का भाई है। आरोपित अपने भाई लालचन्द उर्फ कालू बटार व दोखेरा के पूर्व सरपंच लालचन्द की शह से ही फिरौती की मांग करता है। लालचन्द उर्फ कालू बटार के विरुद्ध उन्होंने पहले भी नांगल चौधरी थाने में शिकायत दर्जकरवा रखी है। आरोपित के विरुद्ध अन्य राज्यो में भी संगीन धाराओं में मुकदमें दर्ज है। लालचन्द उर्फ कालू बटार ने कुछ दिन पहले भी व्हाट्सएप पर मैसेज कर पैसे की डिमांड की थी। बार-बार पैसे की डिमांड कर परेशान करता आ रहा है। पैसे नहीं देने पर काम बंद करवा देता है।

 

जेडी माइंस मैनेजर की शिकायत पर सभी आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। गिरफ्तारी के लिए जगह जगह छापेमारी की जा रही है। । जल्द ही सभी आरोपितों को काबू कर लिया जाएगा।

रविन्द्र सिंह, थाना अधिकारी, नांगल चौधरी।

 


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading