रणजीत चौटाला के हुए बागी तेवर : कार्यकर्ता मीटिंग में ना भाजपा का झंडा ना नेता व कार्यकर्ता, बातों बातों में दे गए बड़ा संकेत / Haryana News Today

रणजीत चौटाला के हुए बागी तेवर : कार्यकर्ता मीटिंग में ना भाजपा का झंडा ना नेता व कार्यकर्ता, बातों बातों में दे गए बड़ा संकेत

0 minutes, 6 seconds Read

Ranjit Chautala rebellious attitude: No BJP flag, no leaders and workers in the workers’ meeting, gave a big hint in his talks

रानियां हलके से ही लडूंगा चुनावः रणजीत सिंह

हरियाणा न्यूज रानियां :  हरियाणा के ऊर्जा मंत्री एवं भाजपा नेता चौ. रणजीत सिंह ने सोमवार को शहर के सिरसा मार्ग पर स्थित मैरिज पैलेस में कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई। जिसमें हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर अपनी हाजिरी दर्ज करवाई। हालांकि इस कार्यक्रम में भाजपा का कोई नेता या कार्यकर्ता दिखाई नहीं दिया और न ही कहीं भाजपा का झंडा दूर दूर तक दिखाई दे रहा था। ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि वे रानियां हलका से ही चुनाव लड़ेंगे क्योंकि उन्होंने रानियां हलकावासियों के लिए अनेक विकास कार्य किए हैं और हलका की जनता भी चाहती है कि इसी तरह हलका का विकास निरंतर चलता रहे।

उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल वर्तमान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में देश व प्रदेश का रिकॉर्ड तोड़ विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व में रानियां से चुनाव लड़ने के लिए टिकट देती है तो वह निश्चित तौर पर चुनाव लड़ेंगे।

ऊर्जा मंत्री ने रानियां में विशाल कार्यक्रम आयोजित करके कार्यकर्ताओं की फौज रूपी ताकत दिखाई है। भले ही इस कार्यक्रम में रानियां के अलावा दूर दराज के इलाके से कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर अपनी हाजिरी दर्ज करवाई है। खास बात यह है कि इस कार्यक्रम में भाजपा का कोई भी कार्यकर्ता या नेता दिखाई नहीं दिया।

इस बारे में भाजपा नेताओं ने कहा कि उन्हें इस कार्यक्रम के लिए निमंत्रण नहीं दिया गया है जिसके कारण वे नहीं पहुंचे। मंत्री द्वारा बुलाई गई बैठक और भाजपा के झंडे न लगाए जाने की चर्चा पूरे इलाका में आग की तरह फैल गई है। अब देखना यह है कि ऊर्जा मंत्री भाजपा पार्टी की ओर से चुनाव लड़ते हैं या आजाद के तौर पर चुनाव लड़ेंगे। भाजपा से हटकर बुलाई जाने वाली निजी बैठक से जाहिर होता है कि आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ेंगे।


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading