बिना टिकट मिले रामबिलास शर्मा करेंगे नामांकन, मंत्री बनवारी लाल सहित अन्य की कटी टिकट, भाजपा की दूसरी लिस्ट जारी, पिहौवा से उम्मीदवार ने लौटाया टिकट / Haryana News Today

बिना टिकट मिले रामबिलास शर्मा करेंगे नामांकन, मंत्री बनवारी लाल सहित अन्य की कटी टिकट, भाजपा की दूसरी लिस्ट जारी, पिहौवा से उम्मीदवार ने लौटाया टिकट

0 minutes, 10 seconds Read

Rambilas Sharma will file nomination without getting ticket, tickets of minister Banwari Lal and others cancelled, BJP’s second list released – Haryana News Today , Haryana assembly election 2024 BJP 2nd list

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन दाखिल करने में केवल 2 दिन शेष बचे हैं और भाजपा ने अपनी 21 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी लेकिन दो विधानसभा सीटों के लिए अभी तक उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया गया है वहीं भाजपा की पहली और दूसरी सूची में पूर्व शिक्षा मंत्री प्रोफेसर रामबिलास शर्मा का नाम नहीं आने से अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। मंगलवार को भाजपा ने 21 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की और इससे पहले 67 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी।

नरवाना विधानसभा सीट से कृष्ण बेदी को चुनावी दंगल में उतर गया है। वहीं रामबिलास शर्मा कल 11 सितंबर को 2:15 बजे सिविल सचिवालय महेंद्रगढ़ में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। रामबिलास ने सुबह जय राम सदन महेंद्रगढ़ में सभी कार्यकर्ताओं की मीटिंग बुलाई है, गौरतलब है की भाजपा ने महेंद्रगढ़ से अभी तक अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान नही किया है। सूत्रों की मानें तो टिकट कटने की स्थिति में भाजपा के दिग्गज नेता प्रो रामबिलास शर्मा दे सकते हैं इस्तीफा।

खबर है की पिहोवा से बीजेपी उम्मीदवार “कवलजीत सिंह अरजाना” ने टिकट लौटा कर चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है

बताया जा रहा है की अरजाना ने चुनाव प्रचार में विरोध के बाद चुनाव मैदान से हटने का मन बनाया है , गौरतलब है की पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह की जगह टिकट मिली थी !!

मतलब यह हुआ की हरियाणा की जनता ने इस बार भाजपा को ’लाउड & क्लियर’ मैसेज देने का मन बना लिया है जिसका यह पहला ’रुझान’ है।

ऐलनाबाद से अमीर चंद मेहता , डबवाली से बलदेव सिंह मागेआना और नरवाना से कृष्ण बेदी होंगे भाजपा के उम्मीदवार बनाया गया है।

बीजेपी की दूसरी लिस्ट में इनके टिकट कटे-

1. सत्यप्रकाश जरावता (विधायक)
2. गोविन्द कांडा(उपचुनाव में प्रत्याशी)
3. सीमा त्रिखा (विधायक)
4. निर्मल रानी (विधायक)
5. जाकिर हुसैन
6. आदित्य चौटाला
7. मोहनलाल बड़ोली (विधायक)
8. बनवारी लाल(मंत्री)
9. बर्खशीश विर्क

ये भी पढ़ें :-

कांग्रेस की टिकट सीएम चेहरे पर कुमारी सैलजा का बड़ा ब्यान, धमकी वाली बात पर भी की टिप्पणी, BJP पर भी साधा निशाना

इन्हें मिली भाजपा की टिकट


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading