मुक्ति ने सबसे सुंदर राखी बनाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया
सुरेंद्र कुमार
हरियाणा न्यूज हिसार : लक्ष्य पब्लिक स्कूल में राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में महिमा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, मुक्ति ने द्वितीय स्थान और संध्या व लीसा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
लक्ष्य पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक रामनिवास वर्मा ने बताया कि यह प्रतियोगिता भाई- बहन के पर्व रक्षाबंधन से एक दिन पूर्व आयोजित की जाती है। प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों को पर्व के महत्व के बारे में बताकर विद्यार्थियों को सूजनात्मकता दिखाने का प्लेटफार्म दिया जाता है। यह प्रतियोगिता 3 वर्गों में आयोजित की गई। प्रथम वर्ग पहली कक्षा से पांचवी कक्षा तक, द्वितीय वर्ग छठी कक्षा से आठवीं तक व तृतीय वरिष्ठ वर्ग नौवी से 12वीं कक्षा तक रहा। इस प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में वीरेन और अंजलि अंजलि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, प्रीति और छवि ने द्वितीय स्थान और भावना इशू और अंजलि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार द्वितीय वर्ग में प्रथम स्थान पर मनु और भाविका रही, द्वितीय स्थान पर रितिक और सुचेता व तृतीय स्थान पर रितिका दुर्गेश हिमांशी और कुश रहे। वहीं सब जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर परितन्या और अंकित द्वितीय स्थान अवनी और वंश तृतीय स्थान पर यासमीन और एंजेल रही। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में प्रधानाचार्य राजबाला शर्मा की अध्यक्षता में रत्ना देवी, सुमन सांगा, सुनीता देवी एवं कृष्ण कुमार जज की भूमिका में रहे। विद्यालय निदेशक रामनिवास वर्मा ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए जीवन में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। स्कूल चेयरमैन रमेश वर्मा ने प्रतिभा के धनी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए मेहनत के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अपनी प्रतिभा को पहचान कर जीवन में निरंतर आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के डायरेक्टर रामनिवास वर्मा ने निर्णायक मंडल के अध्यक्ष का विद्यालय प्रांगण में हार्दिक अभिनंदन किया। और पुरस्कृत विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया। प्रधानाचार्य शर्मा ने निर्णायक मंडल के सटीक पारदर्शी निर्णय की सहायता करते हुए सभी निर्णायक सदस्यों का धन्यवाद करते हुए विजेता प्रतिभागियों को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए वैश्विक स्तर पर प्रतिभागी बनने के लिए प्रेरित किया । प्रधानाचार्य राजबाला शर्मा ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए सभी विद्यार्थियों को निरंतर प्रति स्पर्धा में भाग लेने के लिए प्रेरित करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी। भूतपूर्व सरपंच धान्सू मनोहर लाल भाकर ने बच्चों को भाई-बहन के इस पावन त्योहार की बधाई दी व इस त्यौहार का महत्व बताया।