आसान नहीं होगी हांसी हल्के से राहुल मक्कड़ की जीत की राह, बागी नेताओं ने राह में बोए कांटे / Haryana News Today

आसान नहीं होगी हांसी हल्के से राहुल मक्कड़ की जीत की राह, बागी नेताओं ने राह में बोए कांटे

0 minutes, 9 seconds Read

Rahul Makkar path to victory from Hansi constituency will not be easy, and rebel leaders sow thorns in his path , Hansi assembly election 2024

कांग्रेसियों की बगावत का करना होगा सामना, पांच कांग्रेसियों ने टिकट न मिलने पर भरा निर्दलीय के तौर पर किया नामांकन

Haryana News Today: हांसी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे राहुल मक्कड़ को हांसी से जीत के लिए अपने विरोधियों का सामना करने के अलावा अपनों से भी दो दो हाथ करने होंगे। उनका सीधा मुकाबला भाजपा के विनोद भ्याणा से है, जो हांसी के दो बार विधायक रहे हैं। गौर तलब है कि कांग्रेस की टिकट के लिए हांसी से आवेदन करने वाले 44 उम्मीदवार थे, जिनको पछाड़ कर राहुल मक्कड़ ने बाजी मारी और कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन भरा।

44 उम्मीदवारों में से 5 टिकट जारी होते ही बगावत पर उतर आए। इन उम्मीदवारों ने पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के विरुद्ध निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल कर दिए। आला कमान ने कांग्रेस ने चुनाव के लिए राहुल मक्कड़ को टिकट दिया है। उन्होंने नामांकन के अंतिम दिन पर्चा दाखिल कर दिया।

हांसी से कांग्रेस के बागी नेता, जिन्होंने पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ भरा पर्चा

कांग्रेस के टिकट के लिए आवेदन करने वालों में मुख्य रूप से प्रेम सिंह मलिक, सुमन शर्मा, नरेश यादव, मनोज राठी और कर्ण सिंह बामल ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किए। प्रेम सिंह मलिक ने कहा कि हांसी हलके की जनता की 36 बिरादरी की जन-भावनाओं का अनादर करते हुए कांग्रेस ने उम्मीदवार के बारे में जो निर्णय लिया है, उसके बारे में विचार-विमर्श करने के लिए 14 सितंबर को शहर में 36 बिरादरी की महापंचायत का आयोजन होगा।

14 सितंबर को हांसी में महापंचायत

महापंचायत में आपसी विचार-विमर्श कर सहमति से निर्णय लिया जाएगा। मनोज राठी ने कहा कि 14 सितंबर को महापंचायत बुलाई गई है। इसमें सभी वर्गों के गणमान्य लोग शामिल होंगे। सुमन शर्मा ने कहा आगामी चुनाव में सांझा उम्मीदवार उतारने पर भी विचार किया जाएगा। आगामी निर्णय विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं और साथियों के अनुरूप लिया जाएगा। नरेश यादव ने सीधे-सीधे चुनाव लडऩे की घोषणा की है। आखिरी दिन 21 उम्मीदवारों ने 22 नामांकन पत्र दाखिल किए।

हांसी हल्के से इन्होंने भरा नामांकन पत्र

कांग्रेस उम्मीदवार राहुल मक्कड़, कांग्रेस से कवरिंग उम्मीदवार के तौर पर गरिमा मक्कड़, जजपा के उम्मीदवार शमशेर सिंह, बसपा के उम्मीदवार रविंद्र कुमार, आप के उम्मीदवार राजेंद्र सिंह, आप से कवरिंग कैंडिडेट के रूप में शीला रानी तथा भाजपा से कवरिंग कैंडिडेट के तौर पर साहिल भयाना ने नामांकन पत्र दाखिल करवाए। जयप्रकाश, नवीन, नरेश कुमार, हरीश वर्मा, सुनील कुमार, सुमन शर्मा, अमरजीत, रोहित, करण सिंह बामल, कश्मीरी लाल, मनोज कुमार, प्रेम सिंह मलिक ने दो नामांकन पत्र, सुमन कुमार तथा ईश्वर दास ने बतौर निर्दलीय नामांकन जमा करवाए।


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading