Raah Group Foundation will honor 5100 elderly people
सम्मान के साथ-साथ 31000 बुजुर्गों को स्वास्थ्य सेवाए भी होगी मुहैया
Hisar News: सामाजिक संस्था राह ग्रुप फाउंडेशन वर्ष 2025 को भी बुजुर्ग सम्मान वर्ष के रूप में मनाएगी। जिसके तहत प्रदेश भर में 5100 बुजुर्ग पुरुषों एवं महिलाओं को सम्मानित करने के साथ-साथ 31000 बुजुर्गों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधाएं भी मुहैया करवाई जाएगी। इस सम्मान समारोह का आगाज 5 जनवरी 2025 से गांव तलवंडी राणा से सुबह नौ बजे से होगा। उसके बाद खेड़ी बर्की, मोठ, लुहारी, नारनौंद एवं दूसरे गांवों में बुजुर्गों को सम्मानित किया जाएगा। ये सम्मान समारोह पूरे वर्ष आयोजित होंगे।
इन सम्मान समारोह की अध्यक्षता राह ग्रुप फाउंडेशन के नेशनल चेयरमैन एवं केश कला एवं कौशल विकास बोर्ड के निदेशक नरेश सेलपाड़ करेंगे। यह जानकारी देते हुए राह ग्रुप फाउंडेशन के उपाध्यक्ष सुरेश क्रांतिकारी, रामनिवास वर्मा एवं हरियाणा ईवेंट प्रभारी श्रवण वर्मा ने बताया कि राह संस्था 70 से अधिक आयु की बुजुर्ग महिलाओं को शॉल एवं पुरुषों को लोई/चद्दर भेंट करेगी। राह ग्रुप फाउंडेशन की तरफ से पूरे वर्ष बुजुर्गों की देखरेख के लिए जरुरत के हिसाब से नि:शुल्क मेडिकल कैम्पों का आयोजन किया जाएगा।
इसके अलावा नेशनल चेयरमैन नरेश सेलपाड़ की अगुवाई में ही बुजुर्गों को उनकी पात्रता व नियम के अनुसार वृद्धावस्था पेंशन, बस पास सहित सामाजिक न्याय विभाग की सभी योजनाओं का लाभ उन्हें दिलवाने के लिए व्यापक स्तर पर कार्य नीति तैयार की जाएगी। इसके लिए युवा क्लबों, आंगनवाड़ी एवं दूसरी सामाजिक संस्थाओं की मदद भी ली जाएगी। राह ग्रुप फाउंडेशन के बुजुर्ग सम्मान समारोह अभियान से वर्ष भर में 500 युवाओं,समाजसेवियों एवं जन प्रतिनिधियों को भी जोड़ा जाएगा। जिससे कि प्रत्येक बुजुर्ग तक जल्द से जल्द उपलब्धता अनुसार सुविधाएं मुहैया करवाई जा सके।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.