PWD xen, SDO or je suspended, minister hit the road and the road got damaged, officers kept pleading
Hisar News : हरियाणा में भ्रष्टाचार का बोलबाला इस कदर बढ़ चुका है कि हर कार्य में अधिकारी ठेकेदारों से मिलकर भारी गोलमाल कर सरकारी पैसे को चूना लगा रहे हैं। कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने अपने दौरे के दौरान बीच रास्ते गाड़ी रुकवा कर सड़क पर ठोकर मारी तो सड़क उखड़ गई तो उन्होंने मौके पर उच्च अधिकारियों को बुलाकर पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सईएन, एसडीओ और जेई को सस्पेंड कर दिया। अधिकारी मंत्री के सामने हाथ जोड़ गड़गड़ते रहे लेकिन मंत्री पर उनका कोई असर नहीं हुआ।
पिछले काफी समय से सड़क निर्माण कार्य में भारी धांधली की शिकायत मिलने के बाद भी विभाग के अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे थे आखिरकार धिकतना गांव से धान्सू तक बनाई गई करीब 5:30 किलोमीटर लंबी सड़क में निम्न स्तर की निर्माण सामग्री लगाने की शिकायत पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर रणबीर गंगवा के पास पहुंची। जब वह शुक्रवार को इस सड़क मार्ग से गुजरे तो उन्होंने बीच रास्ते अपनी गाड़ी रुकवा ली। गाड़ी से नीचे उतर कर मंत्री ने सड़क पर उतर कर ठोकर मारी तो सड़क उखड़ गई और उसकी बजरिया इधर-उधर गुरड़ने लगी।
यह देखकर मंत्री का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सईएन, एसडीओ और जेई को मौके पर ही तलब किया । साथ ही विभाग के सुपरीटेंडेंट इंजीनियर (एसई) को बुलाकर अपने कार्य में कोताही बरतने के मामले में कार्रवाई करने के आदेश देते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सईएन रजनीश कुमार, एसडीओ दलबीर राठी और जेई सुरेश कुमार को सस्पेंड करने के निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री ने सुपरीटेंडेंट इंजीनियर को कहा कि इस सड़क निर्माण कार्य में बहुत ही घटिया किस्म की सामग्री का इस्तेमाल किया गया है और इसकी जांच करवाई जाए तो एसपी ने कहा कि सामग्री किस तरह की लगाई गई है यह तो धरातल पर दिख ही रही है और इसके सीधे तौर पर एक्सईएन, एसडीओ और जेई जिम्मेदार हैं। इसलिए तीनों को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड किया जाता है।
आपको बता दें कि करीब 10 दिन पहले कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने पंचकुला के रेस्ट हाउस में पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों के मीटिंग ली थी और उन्होंने हरियाणा की जनता को बेहतर रास्ते देने के लिए उच्च क्वालिटी की सड़क बनाने पर जोर दिया था और कहा था कि अधिकारी लंबित मार्गों का एस्टीमेट बनाकर तैयार कर ले और बजट आने पर उन्हें तय समय सीमा में पूरा करने के साथ-साथ उनकी क्वालिटी पर भी विशेष ध्यान दें। मंत्री ने कहा था कि प्रदेश की जनता ने भाजपा पर तीसरी बार विश्वास देता है और वह नहीं चाहते की जनता के विश्वास पर उन्हें पूरी ईमानदारी के साथ खरा उतरना है।
लेकिन मंत्री की इस बात को अधिकारियों ने हल्के में लिया और कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं शुरू की। कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने फिलहाल एक ही सड़क का एक ही जगह निरीक्षण किया है और ऐसी सड़के प्रदेश में दर्जनों की संख्या में है जहां पर ठेकेदार और अधिकारियों की मिली भगत का जीता जागता उदाहरण आंखों देखे मिल सकता है। वह सड़के चाहे नारनौंद हल्के के गांव माढ़ा से सिसाय तक बनाई गई हो या ढाणी कुम्हारान से बाबा लाल दास तक जाने वाली सड़क हो। कुछ समय पहले ही बनी हांसी से खरड़ अलीपुर वाली सड़क का हाल भी किसी से छिपा हुआ नहीं है। इनके अलावा भी हरियाणा में बहुत सारी ऐसी सड़के हैं जहां पर भ्रष्टाचार की गंध लोगों के लिए परेशानी का सबक बनी हुई है।
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.