PTI teacher cheated of Rs 55.89 lakh in the name of giving plot – Gannaur Sonipat News
हरियाणा न्यूज गन्नौर : गन्नौर में पीजीटी शिक्षक से प्लाट देने के नाम पर लाखों रुपयों की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। गांव बोहला के मनीष कुमार ने बताया कि वह राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल गन्नौर में इंग्लिश शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं।
पिछले वर्ष गन्नौर के मोहित कुमार व उसकी पत्नी निशि शर्मा ने उसे डिवाइन सिटी के सुरक्षा एन्क्लेव प्रोजेक्ट में एक प्लाट दिखाया। उसकी कीमत 14 लाख 39 हजार 840 रुपये तय हुई उसने मोहित शर्मा व निशि शर्मा के कहने पर रामाकृष्णा बिल्डवेल प्राइवेट लिमिटेड के खाते में व प्लाट की मालिक खेड़ी सांपला जिला रोहतक की प्रिया वशिष्ठ के खाते में भेज दी।
बाद में उसे वह प्लाट न देकर उसे प्रिया वशिष्ठ के दूसरे प्लाट दिखाए। 86.62 वर्ग गज के दो प्लाट दिखाए। इनका रेट 24 लाख 68 हजार 150 रुपये तय हुआ। उसने बकाया राशि प्रिया वशिष्ठ व तीन लाख 21 हजार 690 रुपये की अतिरिक्त रामाकृष्णा बिल्डवेल प्राइवेट लिमिटेड के खाते में भेज दी। इस पर रामाकृष्णा बिल्डवेल प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक ने उसे रजिस्ट्री के समय एडजस्ट करने की बात कही।
आरोप है कि आरोपितों ने उसे यहां भी प्लाट न देकर डिवाइन सिटी सी ब्लाक में प्लाट देने के नाम पर रुपये ट्रांसफर करवा लिए, लेकिन रजिस्ट्री नहीं करवाई। इस बीच मोहित शर्मा की मृत्यु हो गई। मनीष ने बताया कि आरोपितों ने 55 लाख 89 हजार 840 रुपये का गबन किया है। पुलिस ने मनीष कुमार की शिकायत पर आरोपित निशि शर्मा, प्रिया वशिष्ठ, रामाकृष्णा बिल्डवेल प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हिमांशु लूथरा व प्रबंध निदेशक सतीश लूथरा के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Read More Today Latest News Haryana:-
जो भी समाचार खोलना हो उसकी लाइन पर टच करें
बारिश की कमी से हरियाणा में सूखे जैसे हालात, किसान फसल को लेकर चिंतित, लोग उमस से परेशान,
राज्यसभा की सीट के लिए आया नया ट्विस्ट, शिक्षाविद डॉ. संदीप सिंहमार को राज्यसभा भेजने की उठी मांग,
Haryana News Today: मिस्त्री की वीडियो बनाकर 25 हजार ठगे,
Sirsa News Today: तेजधार हथियारों से कार सवार पर हमला, गुंडागर्दी से दुकानदार परेशान,
Share this content:
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.