Protest at ADGP Office Hisar in retired soldier suicide case, and warning given to protest at Minister Gangwa’s residence
Hisar News Today : रिटायर्ड फौजी एवं डीसी कार्यालय में तैनात कर्मचारियों रामकुमार फौजी द्वारा सुसाइड करने के मामले में मृतक के परिजनों और अनेक सामाजिक संगठनों के लोगों ने क्रांतिमान पार्क से विरोध प्रदर्शन करते हुए ADGP Office Hisar पहुंचे और रिटायर्ड फौजी रामकुमार को सुसाइड करने के लिए मजबूर करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो जल्द ही कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह मंगवा के आवास पर भी प्रदर्शन किया जाएगा।
विरोध प्रदर्शन करने से पहले मृतक के परिजन और सामाजिक संगठनों के लोग हिसार के मटका चौक पर स्थित क्रांतिमान पार्क में इकट्ठा हुए और यहां से प्रदर्शन करते हुए एडीजीपी कार्यालय पहुंचे। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए एडीजीपी कार्यालय पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया था ताकि किसी भी अप्रिय घटना से तुरंत निपटा जा सके। एडीजीपी ने मृतक के परिजनों को आश्वासन दिया कि जल्द ही इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस रिटायर्ड फौजी रामकुमार को आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने के दोषियों को गिरफ्तार कर लेगी और सभी लोग इससे संतुष्ट नजर आए।
लेकिन मृतक के परिजनों और सामाजिक संगठन के लोगों ने कहा कि अगर जल्द ही इस मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो 20 नवंबर से हिसार के लघु सचिवालय पर सांकेतिक धरना शुरू कर दिया जाएगा और 5 दिसंबर को हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा के आवास पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। आपको बता दे की पुलिस ने इस मामले में एक रिटायर्ड डीएसपी अशोक कुमार तीन पुलिसकर्मियों सहित करीब 10 लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 के तहत मामला दर्ज किया हुआ है लेकिन इस मामले में अभी तक एक भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
गौरतलब है कि हिसार के सेक्टर 14 निवासी एवं रिटायर्ड फौजी रामकुमार ने 23 अक्टूबर को आत्महत्या कर ली थी और उन्होंने सरकारी डायरी में बकायदा एक्सरसाइज नोट भी लिखा था जिसमें उन्होंने रिटायर्ड डीएसपी अशोक कुमार, sho जगदीप सिंह, ASI फूल कुमार, ASI उषा, लालचंद बिश्नोई, जसबीर, दोस्त महेंद्र पंडित, तीन महिलाओं सहित अन्य पर परेशान करते हुए आत्महत्या के लिए मजबूर करने का एक्सरसाइज नोट लिखकर उसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर सुसाइड कर लिया था।
रिटायर्ड फौजी रामकुमार आत्महत्या मामले में मृतक के परिजनों की मांगे
मृतक रिटायर्ड फौजी रामकुमार के परिजनों कीमांग
रिटायर्ड फौजी रामकुमार सुसाइड मामले की सीबीआई जांच की मांग की है।
रिटायर्ड फौजी रामकुमार को आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने वाले डीएसपी सहित अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की
मृतक रिटायर्ड फौजी के बेटे को सरकारी नौकरी देने की मांग
लालचंद बिश्नोई, महेंद्र पंडित और जसबीर के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करने की मांग
रिटायर्ड फौजी रामकुमार को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में शामिल सभी आरोपितों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाने की मांग
रिटायर्ड फौजी रामकुमार संघर्ष समिति के सदस्य एवं अनेक सामाजिक संगठनों के लोगों की एक बैठक हिसार के क्रांतिमान पार्क में कामरेड सुरेश कुमार व बलबीर मुंडे की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक का संचालन रोहतास राजली ने किया।
सरदानन्द राजली ने बताया कि 23 अक्टूबर को 10 लोगों के नाम सुसाइड नोट लिखकर राजकुमार फौजी ने आत्महत्या कर ली थी। जिसको लेकर मृतक के परिजनों व सामाजिक संगठनों ने लगातार 6 दिन धरने प्रदर्शन किए गए तब कहीं जाकर जिला प्रशासन की ओर से धरने पर आकर आश्वासन दिया गया कि आप दाह-संस्कार करो हम विश्वास दिलवाते हैं आपको न्याय दिलाने का काम प्रशासन करेगा। डीसी और एसपी के आश्वासन पर मृतक का दाह-संस्कार किया। अब केवल एस आई टी गठित कर दी है लेकिन अभी तक प्रशासन की ओर से कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है। कई बार डीसी, एसपी से प्रतिनिधि मंडल के सदस्य मिल चुके हैं। परन्तु कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। राजकुमार सीआरपीएफ से रिटायर्ड फौजी था और डीसी कार्यालय में डी ग्रुप के तहत बतौर कर्मचारी तैनात था। 10 लोगों के नाम सुसाइड नोट लिखकर राजकुमार फौजी ने आत्महत्या कर ली थी। सभी के खिलाफ FIR दर्ज हैं लेकिन एक भी दोषी पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है।
प्रदर्शन के बाद आईजी ने संघर्ष समिति के 23 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल को वार्तालाप के लिए बुलाया। आईजी ने कहा मेरे पास जानकारी ही नहीं है। तुरंत रिपोर्ट मंगवाकर सभी दोषियों को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार कर उचित कानूनी कार्यवाही करेंगे और इस मामले को लेकर सीबीआई जांच के लिए ऊपर एप्लिकेशन भेज देंगे।
संघर्ष समिति के सदस्यों ने कहा 21 दिन हो गए लेकिन अभी तक एक भी दोषी गिरफ्तार नहीं हुआ है। सभी दोषियों को राजनीतिक संरक्षण मिला हुआ है। राजनीति पार्टियों में ऊपर तक पहुंच रखते हैं। अगर जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो आगामी आंदोलन की घोषणा करते हुए कहा कि 20 नवम्बर को डीसी आफिस के सामने विरोध प्रदर्शन करेंगे और 5 दिसंबर को मंत्री रणबीर गंगवा की कोठी पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
इस विरोध प्रदर्शन में दलित अधिकार मंच, विकलांग अधिकार मंच, इंटक यूनियन, सीआईटीयू, भवन निर्माण यूनियन, सर्व कर्मचारी संघ, जनवादी महिला समिति, बीकेयू घासी राम नैन, बीकेयू चढूनी, बीकेयू टिकैत, अखिल भारतीय किसान, पगड़ी संभाल जट्टा, भारतीय किसान संघर्ष समिति, बीकेयू एकता उग्राहां, किसान नौजवान यूनियन, जय किसान आंदोलन, बीकेयू अम्बावता, बाडोपट्टी टोल कमेटी, बदोवाल टोल कमेटी, जनवादी नौजवान सभा, रिटायर्ड कर्मचारी संघ, नागरिक मंच हिसार, भीम आर्मी, बीएसपी, सीपीआईएम, हरियाणा कांग्रेस पार्टी, जन समस्या समाधान मोर्चा हरियाणा, खेत मजदूर यूनियन, मनरेगा मजदूर यूनियन, संयुक्त किसान मजदूर, यूनियन आदि सामाजिक संगठनों ने हिस्सा लिया।
संयुक्त किसान मोर्चा के वरिष्ठ नेता व बीकेयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष जोगिंद्र सिंह नैन, अनू बूरा, बिमला तरड़, करतार सिंह सिवाच, संदीप सिवाच, कुलदीप खरड़, सोमबीर चौधरीवास, हर्षदीप सिंह गिल, कुलदीप पुनिया, राजू भगत सरसौद, मनोज सोनी, नरेश गोतम, शकुंतला जाखड़, रामफल बौद्ध, संतलाल एडवोकेट, राजेश सरसौद, ललित सैनी, विरेन्द्र भानखोड़,क्षविरेन्द्र बागोरिया, दिनेश सिवाच, ईश्वर वर्मा, सत्यवान खेदड़, धोला जेवरा, देवेंद्र लौरा, सतबीर पुनिया, ऋषिकेश राजली, सतबीर धायल, सुरेंद्र मान, सोनू बोबुवा, राजीव मलिक, अंग्रेज बूरा, विरेन्द्र नैन, जयपाल सिंधु, कामरेड देशराज, कृष्ण नैन, धर्मवीर लोहान, मास्टर देशराज, सतबीर रोहिल, रामफल सेलवाल, बलजीत नयागांव, मुकेश दुर्जनपुर, जितेंद्र बूरा, सुधीर सिंघवा, मुकेश घणघस, जसवीर बूरा, अनील बेंदा, रमेश, राजसिंह, पंकज राजकुमार का बेटा पंकज व बेटी सानिया, राजकुमार की पत्नी शकुंतला, विशाल, प्रीतम आदि शामिल रहे।
Polytechnic college student : पालिटेक्निक कालेज के छात्र पर चाकू से हमला
Polytechnic college student : पालिटेक्निक कालेज के छात्र पर चाकू से हमला
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.