Protest against Kuldeep Bishnoi in Adampur, situation reached till scuffle, police said no information, Adampur Hisar News,
Haryana News Today : हरियाणा विधानसभा चुनाव में विरोध की गूंज हिसार जिले के आदमपुर क्षेत्र में भी पहुंच गई है। पिछले 6 दशक से आदमपुर की जनता पर राज कर रहे भजनलाल परिवार को भी शायद पहली बार आदमपुर में विरोध का सामना करना पड़ा। आदमपुर से भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई का प्रचार करने उनके पिता एवं पूर्व विधायक कुलदीप बिश्नोई पहुंचे तो ग्रामीणों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया जिस पर कुलदीप बिश्नोई भड़क गए और नौबत हाथापाई तक आ गई। लेकिन इस मामले में अभी तक किसी भी पक्ष की तरफ से कोई शिकायत पुलिस में दर्ज नहीं करवाई गई है। ग्रामीणों का कहना है कि भले ही भजनलाल परिवार हर बार भारी माध्यम से आदमपुर से जीत हासिल करता हूं लेकिन उनके गांव में आज तक कोई विकास कार्य नहीं करवाया गया।
कुलदीप बिश्नोई का स्वागत करते आदमपुर हल्के के लोग।, वीडियो नीचे दी गई है।
सोमवार को भाजपा नेताओं पूर्व विधायक कुलदीप बिश्नोई अपने बेटे और भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई का चुनाव प्रचार करने के लिए आदमपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव कुतियावाली पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि जब कुलदीप बिश्नोई प्रचार करने के लिए पहुंचे तो वहां पर ग्रामीणों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया इस बात पर कुलदीप बिश्नोई भड़क गए और ग्रामीण और भाजपा नेता के बीच तीखी बहस हुई। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में खूब गर्म गर्म हुई और हाथापाई तक पहुंच गई। इस पूरी वारदात को एक ग्रामीण अपने मोबाइल फोन के कमरे में कैद कर रहा था तो कुलदीप समर्थकों ने उसे नोक जोक की वीडियो रिकॉर्डिंग करते हुए देख लिया और उसका मोबाइल छीनकर उसे तोड़ दिया।
इस बात को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा और बढ़ गया और दोनों पक्षों के बीच जमकर बवाल हुआ। कुछ लोगों ने नाम नक्शा अपने की शर्त पर यह भी बताया कि गांव में कुलदीप बिश्नोई के साथ हाथापाई भी हुई है लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
ग्रामीणों ने बताया कि चुनाव प्रचार करने के लिए आदमपुर से भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई के पिता एवं पूर्व विधायक कुलदीप बिश्नोई उनके गांव में पहुंचे थे जब उन्होंने उनसे सवाल किया कि विकास के मामले में उनके गांव की अनदेखी क्यों की जा रही है तो इस बात पर पूर्व विधायक भड़क गए और ग्रामीणों को फटकार लगाने लगे। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में जब नोंकझौंक हो रही थी तो एक ग्रामीण अपने मोबाइल फोन से रिकॉर्डिंग कर रहा था कि कुलदीप बिश्नोई के समर्थकों ने ग्रामीण का मोबाइल फोन छीन कर तोड़ दिया।
ग्रामीणों का आरोप है कि विकास के मामले में कुलदीप बिश्नोई और उनके विधायक रहे बेटे भव्य बिश्नोई ने उनके गांव में कोई कार्य नहीं करवाया। जिसके कारण गांव में मूलभूत सुविधाओं का भारी टोटा बना हुआ है। जब यह सवाल पूर्व विधायक कुलदीप बिश्नोई के सामने रखे गए तो वह ग्रामीणों की आवाज को दबाने के लिए जोर-जोर से चलने लगे तो हंगामा हो गया और पूर्व विधायक कार्यक्रम को छोड़कर चले गए।
ये खास समाचार भी पढ़ें :-
हांसी से भाजपा उम्मीदवार का विरोध, भयाना बोले वोट मत देना बहस मत करो,
दुष्यंत चौटाला का उचाना में विरोध, छातर गांव में दुष्यंत चौटाला को दिखाए काले झंडे,
नारनौंद हल्के में चुनावी माहौल,
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.