Program organized at Srishti International Sports School Moth
सृष्टि इंटरनेशनल स्पोर्ट्स स्कूल मोठ का वार्षिक परिणाम रहा शत-प्रतिशत
Narnaund News : सृष्टि इंटरनेशनल स्पोर्ट्स स्कूल, मोठ ने एक बार फिर अपनी उत्कृष्ट शिक्षा प्रणाली और अनुशासन का प्रमाण दिया है, क्योंकि इस वर्ष विद्यालय का वार्षिक परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। यह उपलब्धि )Srishti International Sports School Moth) स्कूल प्रशासन, शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों के समर्पण और कड़ी मेहनत का परिणाम है। छात्रों की इस उपलब्धि पर खंड शिक्षा अधिकारी सहित नारनौंद नगर पालिका के अध्यक्ष शमशेर लोहान उर्फ कुकन ने छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
आईस स्केटिंग संघ के अध्यक्ष बिजेन्द्र लोहान ने Srishti International Sports School Moth परिवार को बधाई देते हुए कहा, “इस शानदार उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “यह परिणाम आप सभी के माता-पिता के आशीर्वाद, गुरुजनों के प्रखर मार्गदर्शन एवं आपकी अटूट मेहनत का फल है।” उन्होंने यह भी बताया कि विद्यालय के कई छात्र बोर्ड की मेरिट लिस्ट में स्थान बना चुके हैं, जो उनकी मेहनत और प्रतिबद्धता का प्रमाण है। उन्होंने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनकी मेहनत और संघर्ष की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जो दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहीं।

Srishti International Sports School Moth के डायरेक्टर अनूप लोहान ने बताया की विद्यालय के शिक्षकों, छात्रों और प्रशासनिक कर्मचारियों ने जो परिश्रम किया है, वह वास्तव में सराहनीय है। यह परिणाम उनकी मेहनत और समर्पण का साक्ष्य है।” उन्होंने आगे कहा कि यह उपलब्धि न केवल छात्रों के लिए बल्कि पूरे विद्यालय के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी। विद्यालय की इस सफलता ने शिक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को और मजबूत किया है। सृष्टि इंटरनेशनल स्पोर्ट्स स्कूल छात्रों के शैक्षिक और व्यक्तित्व विकास के साथ-साथ नैतिक मूल्यों और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को भी बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। साथ ही, विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्रों ने अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस शानदार उपलब्धि से विद्यालय की प्रतिष्ठा और बढ़ी है, और यह सफलता भविष्य में भी छात्रों को प्रोत्साहित करती रहेगी।
इस गर्व के अवसर पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में देवेन्दर सिंह (BEO नारनौंद), आईस स्केटिंग संघ के अध्यक्ष बिजेन्द्र लोहान, चन्दर भान (SHO नारनौंद ), शमशेर लोहान उर्फ कुकन (चेयरमैन नारनौंद नगरपालिका), सृष्टि स्कूल के संचालक अनूप लोहान, ज्योति लोहान, सोनिया लोहान, तथा विद्यालय के प्रिंसिपल घनश्याम वर्मा व सभी अतिथिगण उपस्थित रहे।
Discover more from Daily Haryana News - Daily Haryana ताजा समाचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.