Site icon Haryana News In Hindi – Haryana ताजा समाचार

कलेक्टर रेट निर्धारण की प्रक्रिया शुरू : जनता से मांगे सुझाव

Screenshot 2025 0324 194110.png

Process of Haryana Rewari collector rate determination begins : Suggestions sought from public

प्रस्तावित कलैक्टर रेट वेबसाइट पर अपलोड, 30 मार्च तक मांगे गए आपत्ति एवं सुझाव

AH News : रेवाड़ी जिला कलेक्टर एवं डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से वित्त वर्ष 2025-26 के लिए कलेक्टर रेट निर्धारण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि कलेक्टर रेट के निर्धारण को लेकर आमजन से सुझाव और आपत्तियाँ आमंत्रित की गई हैं। मुख्य रजिस्ट्रेशन शाखा द्वारा सुझाव और आपत्तियां 30 मार्च 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे।

डीसी ने बताया कि वित्त वर्ष 2025-26 के प्रस्तावित कलेक्टर रेट आमजन के सुझाव/ऐतराज के लिए जिला रेवाड़ी की आधिकारिक वेबसाइट (https://rewari.nic.in) व jamabandi.nic.इं पर अपलोड कर दिए गए हैं । यदि कोई व्यक्ति सुझाव या आपत्ति दर्ज कराना चाहता है, तो वह आगामी 30 मार्च तक दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को इस बारे में कोई आपत्ति है या कोई सुझाव देना चाहता है हो तो वह 30 मार्च 2025 तक डीसी कार्यालय के कमरा नंबर 114, कार्यालय की ई-मेल आईडी dcrwr@hry.nic.injamabandi.nic.in/ पर दे सकता है।

जिला प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया है कि निर्धारित तारीख के बाद किसी भी सुझाव या आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। आमजन से अपील की कि वे कलेक्टर रेट निर्धारण को लेकर कोई सुझाव या आपत्ति दर्ज करवाना चाहते हैं तो सबूत सहित दर्ज करवाएं।

Exit mobile version