Site icon KPS Haryana News – हरियाणा आज के ताजा समाचार

हांसी से एक निजी स्कूल में पढऩे वाला छात्र लापता

हांसी से एक निजी स्कूल में पढऩे वाला छात्र लापता

Jind Private School Student Missing in Hansi

Hansi News : हिसार जिले के हांसी से एक दसवीं कक्षा में जींद के निजी स्कूल में पढऩे वाला छात्र अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गया। काफी तलाश् करने के बाद भी छात्र का कोई सुराग नहीं लगा तो उसके परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कारवाई करते हुए मामला दर्ज करके छात्र की तलाश शुरू कर दी है।

हांसी शहर के सेक्टर 6 निवासी रजनी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मेरा 15 वर्षीय लडक़ा दिग्विजय उर्फ दक्ष पानू जींद के हर्ष स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा है। दक्ष रविवार की सुबह करीब 4 बजे स्कूटी लेकर घर से बिना बताए कहीं पर चला गया। लेकिन वापस लौटकर नहीं आया। दक्ष की स्कूटी रेलवे स्टेशन हांसी पर मिली है।

पीड़ित महिला ने बताया कि काफी इंतजार करने के बाद भी दक्ष वापस नहीं आया तो उन्होंने अपने स्तर पर उसकी काफी तलाश की, परंतु कहीं से उसका कोई सुराग नहीं लगा। हांसी सिटी थाना पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर उसके बेटे की गुमशुदगी का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

दक्ष का हुलिया इस प्रकार से है :-

रगं गोरा , चेहरा गोल , आखो पर चश्मा , हष्ट –पुष्ट शरीर , कद 5-9 है क्रीम रगं की टी शर्ट व नीले रगं की जीन्स सफेद रग के Spots Shoe व अपने साथ एक पिट्ठु बैग भी है।

Share this content:

Exit mobile version