Bhuna Fatehabad News: Private school principal accused of assault and misbehavior
हरियाणा न्यूज भूना: फतेहाबाद जिले के भूना कस्बे के एक निजी स्कूल के एक छात्र के अभिभावकों ने स्कूल प्रिंसिपल पर मारपीट और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। परंतु जब भाई-बहन ने स्कूल छोड़ने का फैसला लिया तो उन्हें एसएलसी देने से मना कर दिया। इसलिए दोनों नाबालिग छात्र-छात्रा मानसिक परेशानी झेल रहे हैं। स्कूल के खिलाफ पिता ने खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में शिकायत देकर स्कूल के प्रिंसिपल व संबंधित स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
बीईओ अब शिकायत के बाद वीरवार को स्कूल प्रिंसिपल को नोटिस देकर जवाब तलबी करेंगे। शिकायतकर्ता उम्मेद सिंह ने बताया कि स्कूल में उसका बेटा सातवीं कक्षा का विद्यार्थी है और दूसरे छात्र ने उसकी पत्नी के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। परंतु जब उसका बेटा प्रिंसिपल के पास शिकायत लेकर गया तो उल्टा उसी को ही पीटना शुरू कर दिया और दुर्व्यवहार किया। लेकिन जब दसवीं कक्षा में उसकी बेटी ने अपने भाई की पिटाई करते हुए देखा तो वह मानसिक रूप से परेशान हो गई। स्कूल प्रबंधन की भेदभाव नीति को लेकर जब दोनों भाई-बहन ने स्कूल जाना छोड़ दिया और सरकारी स्कूल में एडमिशन लेने के लिए एसएलसी लेने गए तो प्रिंसिपल व स्टाफ ने देने से इनकार कर दिया।
कौन बनेगा नारनौंद का विधायक ?चुनाव 2024 में जनता का मुड, वोट करें अपने मनपसंद उम्मीदवार को
उन्होंने बीईओ को शिकायत देकर स्कूल प्रिंसिपल स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई करने और एसएलसी दिलवाने की मांग की है। भीम आर्मी संगठन के वरिष्ठ नेता एडवोकेट कुलदीप बौद्ध ने कहा स्कूल के प्रिंसिपल व संबंधित स्टाफ सदस्य ने पीड़ित परिवार को एसएलसी देने में आनाकानी की और अपनी गलती के लिए माफी नहीं मांगी तो स्कूल के गेट पर अनिश्चितकालीन धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
हमारा किसी भी विद्यार्थी के साथ कोई विवाद नहीं : शर्मा
इस संबंध में स्कूल के डायरेक्टर एवं प्रिंसिपल ने बताया कि अप्रैल 2024 के बाद किसी भी विद्यार्थी के साथ स्कूल प्रिंसिपल या स्टाफ का कोई भी विवाद नहीं हुआ। वर्तमान मैनेजमेंट पर कोई भी आरोप नहीं है, अगर लगा रहे हैं तो वह सब झूठे और निराधार हैं। स्कूल ने फीस और वैन किराया लेना है। अगर वह देंगे तो एसएलसी मिल जाएगी।
क्या कहते हैं बीईओ
खंड शिक्षा अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि स्कूल के प्रिंसिपल व स्टाफ के खिलाफ छात्र के साथ मारपीट करने व एसएलसी नहीं देने की शिकायत दी है। जिस पर वीरवार को स्कूल प्रबंधन को नोटिस देकर जवाब तलबी की जाएगी।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.