हिसार की सैंट्रल जेल दो में एक बंदी की हृदयघात से मौत

prisoner died of heart attack in Hisar Central Jail 2

Hisar News in hindi : सैंट्रल जेल दो एक बंदी की हृदयघात से मौत हो गई है। बताया जाता है कि केंद्रीय कारागार दो में बंद बंदी की शुक्रवार देर रात तबीयत बिगड़ गई। गंभीर हालत में जेल प्रशासन ने उसे नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान बंदी की मौत हो गई।

ये बंदी भिवानी जिला के बिधवान निवासी 46 वर्षीय सुनील बताया जा रहा है। सूचना मिलने पर दोपहर बाद ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में नागरिक अस्पताल के शवगृह में पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस का कहना है कि हार्ट अटैक के कारण बंदी सुनील की मौत हुई है। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर इत्तफाकिया कार्रवाई की है।

जेल सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सुनील पर हत्या व अन्य कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। 9 फरवरी 2020 में शहर के टैक्सी स्टैंड पर संतनगर निवासी सूरजभान की गोलियां मारकर हत्या मामले में सुनील केंद्रीय कारागार दो में बंद था। बताया जा रहा है कि देर रात को सुनील की अचानक तबीयत बिगड़ गई। जेल एंबुलेंस के जरिये उसे उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लेकर आए, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जांच अधिकारी एसआई अशोक कुमार ने बताया कि बंदी सुनील की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है।

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment