झुग्गी झोपडिय़ों में रहने वाले बच्चों का बर्थ रजिस्ट्रेशन करने की तैयारी

झुग्गी झोपडिय़ों में रहने वाले बच्चों का बर्थ रजिस्ट्रेशन करने की तैयारी
Preparation for birth registration of children living in slums

अतिरिक्त उपायुक्त सी.जयाश्रद्धा ने बच्चों का बर्थ रजिस्ट्रेशन करने के स्वास्थ्य विभाग को दिये निर्देश

हिसार,06 फरवरी।
अतिरिक्त उपायुक्त सी.जयाश्रद्धा ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बर्थ रजिस्ट्रेशन को और ज्यादा प्रभावी तौर पर अभियान चलाते हुए सुदृढ़ करने की हिदायत दी है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को खास तौर पर इस बात पर भी फोकस करने के निर्देश दिए हैं कि जिला में जहां झुग्गी झोपडिय़ां हैं या फिर स्लम एरिया की तरह कोई स्थान हैं तो वहां के बच्चों के बर्थ रजिस्ट्रेशन संबंधित जानकारी ली जाए।

अतिरिक्त उपायुक्त सी.जयाश्रद्धा ने कहा कि अगर इन इलाके में ऐसे बच्चे हैं, जिनका अभी भी पंजीकरण नहीं हुआ हैं तो ऐसे बच्चों का जन्म पंजीकरण करवाया जाएं। इसके लिए बकायदा महिला एवं बाल विकास विभाग की भी ड्यूटी सुनिश्चित की जाएगी। स्वास्थ्य और महिला एवं बाल विकास विभाग दोनों आपस में सामंजस्य बनाते हुए इस दिशा में काम करेंगे। उन्होंने गुरुवार को लघु सचिवालय स्थित वीडियो कांफ्रेसिंग हाल में आयोजित बैठक में मौजूद सिविल सर्जन डॉ सपना गहलावत, डॉ प्रभुदयाल सहित दूसरे कर्मचारियों से कई पहलुओं पर बातचीत की। साथ ही उन्होंने कहा कि जन्म पंजीकरण को लेकर जितनी भी हिदायतें हैं, उनकी अनुपालना की जाएं। क्योंकि इसी के आधार पर भविष्य की योजनाएं बनती हैं।

 

कैंप लगाने के विकल्प पर भी चर्चा

अतिरिक्त उपायुक्त सी.जयाश्रद्धा ने बैठक के दौरान बर्थ रजिस्ट्रेशन को लेकर कैंप इत्यादि लगाने के विकल्प पर भी बात की। उन्होंने कहा कि जिला के ऐसे एरिया में विशेष अभियान स्वास्थ्य विभाग चलाएं, ताकि झुग्गी झोपडिय़ों बनाकर जो परिवार रहते हैं, उन्हें भी इस बारे में अवगत करवाते हुए उनके वंचित बच्चों का जन्म पंजीकरण करवाया जा सके। इसके लिए बकायदा पहले एक चैक लिस्ट तैयार की जाए कि आखिर किन किन दस्तावेजों की पंजीकरण के लिए जरूरत होगी, उसके बाद उस बारे में जागरूक भी किया जाएं। जागरूकता का कार्य महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से आंगनबाड़ी वर्करों इत्यादि की मदद से भी किया जाएगा, ताकि कैंप में अगर बर्थ रजिस्ट्रेशन का कार्य करते हैं, तो किसी कमी की वजह से वो मामला लंबित ना रहे। बैठक में मौजूद सिविल सर्जन डॉ सपना गहलावत ने एडीसी के समक्ष कहा कि स्वास्थ्य विभाग हिदायतों के अनुसार तमाम प्रक्रिया कर रहा है। बर्थ रजिस्ट्रेशन को लेकर खास तौर पर फोक्स करते हुए कार्य किया जाएगा।

 

लिंगानुपात को लेकर भी किया मंथन

जिला में जिन ग्रामीण एरिया में लिंगानुपात की समस्या है। उसे लेकर भी जिला प्रशासन खास फोकस करते हुए रूपरेखा बना रहा हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सी.जयाश्रद्धा ने इस विषय पर भी निर्देश दिए। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि आने वाले दिनों में गांव वाइज वो एएनएम तथा आशा वर्कर की बैठक भी लेंगी, ताकि इस दिशा में विशेष रूप से रणनीति के साथ काम किया जाएं। उन्होंने बैठक में मौजूद सिविल सर्जन डॉ सपना गहलावत तथा डॉ प्रभुदयाल से ब्लॉक वाइज ग्रामीण एरिया का डेटा भी लिया। साथ ही उन गांवों पर विशेष रूप से चर्चा की गई, जहां यह समस्या ज्यादा है। इस पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग हिदायतों के अनुसार इस दिशा में भी काम कर रहा है। बकायदा टीमों की तैनाती रहती हैं, ताकि भ्रूण लिंग जांच करने वालों पर शिकंजा कसा जा सके। आपको बता दें कि हाल ही में उपायुक्त अनीश यादव ने पीएनडीटी बैठक में जिले में लिंगानुपात सुधारने के लिए कड़े कदम उठाने का आह्वान किया था। उन्होंने भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक बुराई को समाप्त करने के लिए जिलेवासियों से जागरूकता और सतर्कता बरतने की अपील भी की थी। बकायदा इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को भी खास निर्देश दिए गए थे।

Share this content:


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Post Comment

Hansi

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading