Police officer’s car hit in Hisar
![]() |
Hisar News : Police officer’s : हिसार में थानेदार की गाड़ी को ठोका, घायल थानेदार |
हिसार के चिकनवास गांव के पास पिकअप गाड़ी ने पीछे से पुलिस विभाग में कार्यरत थानेदार की गाड़ी को टक्कर मार दी। जिसके कारण थानेदार की गाड़ी अनियंत्रित होकर दूसरी गाड़ी से जा टकराई। इस हादसे में थानेदार घायल हो गया और उसकी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। गंभीर रूप से घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
अग्रोहा पुलिस थाने में दी शिकायत में भिवानी जिले के गांव कुंगड़ रविन्द्र ने बताया कि वो हरियाणा पुलिस में एएसआई के पद पर कार्यरत है और इन दिनों उसकी डयूटी हिसार जिला पुलिस की बालसमंद पुलिस चौकी में है। अग्रोहा में डीएसपी ऑफिस में मीटिंग में वो अपनी HR31S0457 स्लेरियो गाड़ी में सवार होकर आया हुआ था और जब सरकारी कार्य पूरा कर वो वापस अपनी डयूटी पर जा रहा था।
जैसे ही वो चिकनवास गांव के पुल के पास पहुंचा तो पीछे से तेज रफ्तार से आई एक पिकअप गाड़ी ने उसकी गाड़ी को टक्कर मार दी। अचानक हुए इस हादसे के कारण उसकी गाड़ी अनियंत्रित होकर सडक़ पर जा रही दूसरी गाड़ी से जा टकराई। हादसा देख लोगों की भीड़ जमा हो गई और इसकी सूचना पुलिस को देकर उसे उपचार के लिए नागरिक अस्पताल हिसार में भर्ती करवाया। अग्रोहा थाना पुलिस ने एएसआई रविन्द्र कुमार की शिकायत पर गाड़ी पिकअप का नं. HR39F2802 था वा सुनील S/O बालवीर वासी खिनाणिया जिला हनुमानगढ़ राजस्थान चला रहा था जो आपसे निवेदन है कि सुनील S/O बलबीर वासी खिनाणिया जिला हनुमानगढ़ (राज.) के खिलाफ कानुनी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये खबरें भी पढ़ें :-
देशभर में अवैध गर्भपात किट बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, हरियाणा पुलिस ने एक पकड़ा,
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.