हिसार में मतगणना के लिए पुलिस की एडवाइजरी, रूट डायवर्ट, मतगणना केंद्र पर इन चीजों के लिए जाने पर होगी पाबंदी

Police advisory for counting of votes in Hisar

विधान सभा चुनाव 2024 मतगणना स्थल पर पुलिस ने किए सख्त सुरक्षा प्रबंध, ट्रैफिक एडवाइजरी की जारी

विधान सभा चुनाव की मतगणना कल दिनाक 08.10.2024 को हिसार जिले की सातों विधानसभा सीटों की मतगणना महावीर स्टेडियम के जिम्नेशियम हाल, जूडो हाल, सुविधा सेंटर, बॉक्सिंग हाल, सिल्वर जुबली हाल में की जायेगी। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होकर आखरी परिणाम आने तक जारी रहेगी। हिसार पुलिस ने मतगणना को निष्पक्ष और शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए सख्त सुरक्षा के प्रबंध किए है।

पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन ने कहा है कि मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए है। प्रत्येक मतगणना केंद्र पर पर्यवेक्षण अधिकारियों सहित उनके साथ पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। साथ ही रिजर्व पुलिस बल रखा गया है। मतगणना स्थल पर दो लेयर में सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मतगणना स्थल पर आने वाले नागरिकों की अच्छे से चैकिंग की जायेगी। मतगणना के दिन महावीर स्टेडियम के मुख्य द्वार, पंचायत भवन, सुविधा सेंटर के सामने वाले द्वार पर डीएमएफडी सहित पुलिस बल की नियुक्ति की गई है। वे बिना चैकिंग के किसी को भी मतगणना स्थल पर नहीं आने देगे।

मतगणना केंद्र पर इन चीजों के ले जाने पर पाबंदी

महाबीर स्टेडियम में कोई भी व्यक्ति बिना तलाशी के अन्दर नहीं जाएगा। मोबाईल फोन, पेन, बीड़ी सिगरेट, माचिस, अन्य कपड़े, घड़ी, थैला, अंगूठी, कड़ा, बलेड, चाकू, हथियार, तरल प्रदार्थ व कोई भी अन्य वस्तु अन्दर नहीं जाने दी जाएगी। केवल उम्मीदवार या उसका एजेन्ट ही मतगणना केन्द्र में प्रवेश कर सकता है। मतगणना स्थल आधिकारिक गाड़ियों के अलावा सभी का प्रवेश निषेध किया गया है। मतगणना हाल के अन्दर वही आदमी प्रवेश करेगा जिनके पास पहचान पत्र हों और वह उसकी जेब पर लगा हो। मतगणना स्थल के बाहर की ओर भीड़ नही होने दी जाएगी।

मीडिया सेंटर:-
मतगणना के दौरान मीडिया कर्मियों के लिए बाल भवन में मीडिया सेंटर बनाया गया है। भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा पास जारी किए गए है। जिन्हे जिला जनसंपर्क एवम् सूचना कार्यालय द्वारा उपलब्ध करवाया जा रहा है। मतगणना स्थल और मीडिया सेंटर पर केवल उन्हीं मीडिया कर्मियों को जाने दिया जाएगा, जिनके पास भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किया हुआ पास होगा।


मतगणना पर नाकाबंदी और पार्किंग व्यवस्था:-
पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा है कि मतगणना के दिन यातयात व्यवस्था को सुचारू रूप ने चलने के लिए डीएसपी ट्रैफिक, ट्रैफिक थाना प्रबंधक और संबधित थाना प्रभारी को भी निर्देश दिए गए है। फव्वारा चोक, फ्लाई ओवर ब्रिज, टी प्वाईट महाबीर स्टेडियम और पंचायत भवन तक रूट व्यवस्था लगाई गई है। मतगणना के दौरान सम्पूर्ण यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए दिनांक 08.10.2024 को सुबह 05ः00 बजे से सांय 05ः00 बजे तक रानी लक्ष्मीबाई चौक से शर्मा नर्सिग होम चौक, जिन्दल टावर से होते हुए मलिक चौक तक की सड़क को बंद किया गया है। बालसमंद जाने वाले वाहन परिजात चैक से होते हुये जायेगे।

रानी लक्ष्मीबाई चौक, शर्मा अस्पताल के सामने, शर्मा अस्पताल टी प्वाइंट, महावीर स्टेडियम के मुख्य द्वार, बल भवन के सामने, HAU के गेट नम्बर एक, मलिक चौक, गवर्मनेट कॉलेज के पिछले वाले गेट, राज गढ़ रोड गवर्मनेट कॉलेज के सामने और HAU गेट नम्बर 4 पर नाकाबंदी की गई है। मतगणना के समय गवर्मेंट कॉलेज ग्राउंड में पार्किंग व्यवस्था की गई है। गवर्मनेट कॉलेज ग्राउंड में आने के लिए राजगढ़ रोड से इंट्री की गई है। मतगणना के दिन कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक डीएसपी सहित एक कम्पनी पुलिस बल की तैनाती की गई है। मतगणना केंद्र से अनाधिकृत व्यक्तियों और वाहनों को दूर रखा जाएगा।

Share this content:


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Post Comment

Hansi

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading